Bermo: एटक से संबद्ध यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीओसीएम कार्यालय पहुंचा. प्रतिनिधिमंडल मज़दूरों के बकाये भुगतान को लेकर पीओ से मिलने पहंचा था. पीओ के नहीं रहने पर उन्होंने कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह को बकाये भुगतान को लेकर मांग पत्र सौंपा. यूनियन के क्षेत्रीय सचिव भीम महतो ने कहा कि सीसीएल एसडीओसीएम परियोजना के मज़दूरों का 16 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक के 11 दिन के वेतन बकाया है.
इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया और पूर्वी तिमोर में भूकंप के तेज झटके, हिंद महासागर में सुनामी की चेतावनी
उन्होंने कहा कि मांग पत्र में इसे देने की मांग की गयी है. इसके अलावा कैडर स्कीम पूरा करने वाले कामगारों को प्रमोशन देने की मांग की गयी है. साथ ही क्वार्टर की मरम्मत करने और तारमी रेलवे साइडिंग में पानी की समुचित व्यवस्था करने सहित अन्य कई मांगें हैं. मौके पर क्षेत्रीय क्षेत्रीय अध्यक्ष जवाहरलाल यादव, शाखा सचिव जितेंद्र दूबे, शंकर ठाकुर, रामचंद्र यादव, बाबूराम, गोविंद, रामचंद्र मांझी, उमेश कुमार, चंद्रशेखर महतो, छोटेलाल मांझी और मेहतर लाल मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- मंदिर-मस्जिद विवाद में कट्टरपंथी संगठन पीएफआई की इंट्री, देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होने की अपील