Bermo : गोमिया में घर पर अकेली महिला को देख पड़ोसी ने उसके घर में जाकर दुष्कर्म की घटना का अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने महिला से कहा कि अगल इस घटना के बारे में वो किसी को बताती है तो उसे वो जान से मार देगा.
इसे भी पढ़ें – चतरा : सदर अस्पताल से नवजात बच्चे की चोरी, आरोपी महिला पुलिस के हिरासत में
पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन
शुक्रवार को जब महिला का पति घर लौटा तो महिला पूरी घटना अपनी पति को बतायी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने गोमिया थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसके पति बाहर गए हुए थे. वह रात में घर पर अकेली सोयी हुई थी. तभी रात के लगभग 11 बजे कमरे का दरवाजा जोर जोर से पीटने की आवाज सुनाई दी. वह डर गई, लेकिन कुछ देर बाद दरवाजा खोला तो देखा कि पड़ोसी भगवान जी प्रसाद उर्फ महंगू प्रसाद जो रिस्ते में भैसुर है. वह दरवाजा पिट रहा था. लेकिन जैसे ही वह दरवाजा खोली तो उसके भैसुर ने उसे जबरदस्ती धक्का देते हुए उसके कमरे पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. साथ ही उसने धमकी देते हुए कहा कि यह बात किसी को बताओगी तो तुम्हारे पति को जान से मार देंगे.
इसे भी पढ़ें – रांची : कुएं से एक बच्चे का शव बरामद, एक की तलाश जारी, कल शाम से थे लापता
महिला ने लगायी न्याय की गुहार
पीड़िता ने आवेदन में कहा कि भैसुर का उसके प्रति नजरिया खराब रहता था. पिछले आठ दिनों से घिनौना नज़र उसके प्रति था. लेकिन जैसे ही उसके पति बाहर गये मौका मिलते ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. शुक्रवार को उसके पति जब घर लौटा तब उन्होंने घटना की जानकारी दी. पीड़िता अपने पति के साथ गोमिया थाना जाकर आवेदन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें –उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के पर्सनल अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटाया, आईटी मंत्रालय खफा
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.
इसे भी पढ़ें –विश्व पर्यावरण दिवस डायरी : पढ़ें कई रोचक रिपोर्ट, जानें झारखंड के पर्यावरण योद्धाओं को