Bermo: पेटरवार में छेड़खानी मामले में एक शिक्षक को निलंबित किया गया है. मामला पेटरवार स्थित मध्य विद्यालय का है. एक छात्रा ने शिक्षक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षक संजय सिंह पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसी आधार पर उन्हें निलंबित किया गया है. कहा कि शिक्षा विभाग अपने स्तर से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- CM और जजों के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा, न्याय जनता से जुड़ा होना चाहिए, आमजन की भाषा में होना चाहिए…
बताया जाता है कि 26 अप्रैल को पेटरवार स्थित मध्य विद्यालय की एक छात्रा शिक्षक संजय सिंह पर छेड़खानी करने का आरोप लगाई थी. इस आरोप पर पेटरवार थाना में मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. आरोपी शिक्षक ने कहा कि साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है. स्कूल में कई विद्यार्थी मौजूद थे. उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है. जांच के बाद मामला साफ हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, मुस्लिम समुदाय पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू न किये जाने की गुहार
Leave a Reply