उत्पादन में लगातार हो रहे सुधार के कारण लक्ष्य 27 से बढ़ाकर किया 30 लाख टन
Bermo : सीसीएल रांची के टेक्निकल डायरेक्टर रामबाबू प्रसाद ने 24 जुलाई को कथारा एरिया का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्वांग गोविंदपुर फेज टू, कथारा कोलियरी, जारंगडीह परियोजना के नए कांटा घर एवं अन्य परियोजना निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि कथारा एरिया का कोयला उत्पादन टारगेट 27 लाख टन था, लेकिन अब इस एरिया में ज्यादा उत्खनन की संभावना होने के कारण लक्ष्य को 30 लाख टन कर दिया गया है. इस वर्ष सीसीएल को 84 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है. कथारा क्षेत्र में उत्पादन में सुधार होने की वजह से लक्ष्य बढ़ाया गया है. जारंगडीह मांइस के विस्तार पर भी मंथन चल रहा है. झिरकी बस्ती की जमीन को लेकर मुख्यालय विचार कर रहा है.
सुरंग बनाकर कोयले की अवैध निकासी भयावह
टेक्निकल डायरेक्टर ने कहा कि कथारा परियोजना कोलियरी के बंद खदान से सुरंग बनाकर कोयले की अवैध निकासी की जा रही है वह काफी भयावह है. इसको लेकर राज्य सरकार और पुलिस को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने की जरूरत है. कथारा सीपीपी प्लांट से अवैध लोहा चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात करने की बात कही. इस मौके पर कथारा महाप्रबंधक डीके गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन जेएस पेकरा, स्टाफ अफसर माइनिंग सीबी तिवारी, परियोजना पदाधिकारी बीके साहू, मैनेजर कृष्ण मुरारी, आउटसोर्सिंग मैनेजर आरके सिंह, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन, बीकेबी प्रबंधक अजय यादव, स्वांग गोविंदपुर फेज टू के परियोजना पदाधिकारी आकाश तिवारी, मैनेजर अभिजीत दत्ता, कन्हाई कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : जुलूस व खेल का वीडियोग्राफी कराए अखाड़ा कमिटी : सीओ