Bermo: डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट के इंजीनियर ने एक मजदूर की पिटाई कर दी. मज़दूर का दाहिने हाथ का अंगुली टूट गया. इस संबंध में मजदूर राम नरेश यादव ने बोकारो थर्मल थाना में लिखित शिकायत की.
बताया जाता है कि रामनरेश यादव बोकारो थर्मल पावर प्लांट में सप्लाई मज़दूर है. तबीयत खराब रहने के कारण वह पिछले एक माह से काम पर नहीं जा रहा था. शुक्रवार को वह ड्यूटी पर आया था. डीएस-दो के पद पर कार्यरत इंजीनियर गंगेश गुंजन ने काम पर नही आने का कारण उससे पूछा. इस पर मजदूर ने तबीयत खराब रहने की बात बताई. इसके बाद इंजीनियर ने मजदूर को कंट्रोल रूम में काम करने का आदेश दिया. साथ ही चाय बनाने से लेकर नास्ता तक का काम दे दिया. मज़दूर ने इंजीनियर के आदेश को मानने से इनकार कर दिया.
यहीं से बात बिगड़ गई. इंजीनियर भड़क गया और गाली-गलौज करते हुए मजदूर का दाहिना हाथ की एक अंगुली को मरोड़ दिया. हंगामा होने के बाद होने पर मजदूर ज्ञानचंद महतो और लालमणी महतो वहां पहुंचे. उन्होंने मजदूर को इंजीनियर के चुंगल से मुक्त कराया.
इसे भी पढ़ें-जामताड़ा : साइबर क्राइम के चार अपराधी गिरफ्तार, एक मौके से हुआ फरार
मजदूर ने दिया लिखित आवेदन
मारपीट के बाद मजदूर डीवीसी अस्पताल पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे करगली स्थित रीजनल अस्पताल भेज दिया गया. इस संबंध में मजदूर ने एक लिखित आवेदन स्थानीय पुलिस को दिया है. इस आलोक में थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने कांड संख्या 6/2021 के तहत मामला दर्ज कर दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-जागरुकता से ही साइबर क्राइम से बचा जा सकता है