Deoghar: उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक हुई. इसमें जिला अन्तर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंडवार विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन पर उप विकास आयुक्त ने एक-एक कर समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया कि योजनाओं के तय समय पर गुणवतापूर्ण तरीके से पूर्ण हो इसका विशेष रूप ध्यान रखें. इसके अलावे बैठक के दौरान मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, 14वे-15वें वित्त आयोग, आदर्श ग्राम योजना आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को चल रहे कार्यों की मोनेटरिंग करते हुए जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ हीं प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के क्रम में लंबित योजनाओ को मिशन मोड में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ साथ बीपीओ को योजनाओं को प्राकलन के अनुसार यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया. वहीं मनरेगा योजना में तेजी लाने का आदेश देते हुए मनरेगा से संबंधित एवं प्रखंडस्तरीय संचालित योजनाओं के किसी भी कार्य में लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित कर्मचारी व पदाधिकारियों के संबंध में जिला पर प्रतिवेदन अग्रसारित करने की चेतावनी दी गई . इसके अलावे दीदी वाड़ी योजना के तहत राज्य से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप 100 प्रतिशत योजनाओं को एक सप्ताह में प्रारम्भ करने का निर्देश डी.पी.म. जे एस एल पी एस को दिया गया। साथ ही आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. इसे भी पढ़ें-देवघर:">https://lagatar.in/deoghar-the-illegal-trade-of-sand-continues-in-the-district-take-care-of-the-government/16160/">देवघर:
जिले में जारी है बालू का अवैध कारोबार, सुध ले सरकार

देवघर: उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में हुई बैठक, योजनाओं की गई समीक्षा
