Mumbai: शनिवार को छापेमारी के बाद भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को गिरफ्तार किया गया था. अब इन दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. इसके पहले उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया गया है. मेडिकल में उनकी कोरोना की भी जांच की जाएगी. बता दें कि भारती और हर्ष के पास से गांजा बरामद किया गया था और दोनों ने गांजे के इस्तेमाल की बात भी स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
प्रॉडक्शन हाउस से मिला था 86.5 ग्राम गांजा
एनसीबी ने भारती सिंह के प्रॉडक्शन हाउस पर भी छापा मारा था जहां से 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था. भारती और हर्ष ने भी गांजे के सेवन को स्वीकार किया है. इसके बाद भारती को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि हर्ष से पूछताछ चल रही थी. पूछताछ के बाद हर्ष को रविबार की सुबह गिरफ्तार किया गया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई जोनल चीफ समीर वानखेड़े ने मीडिया को बताया है कि भारती और हर्ष लिंबाचिया पर ड्रग्स का इस्तेमाल करने के आरोप लगाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें- गोपाष्टमी के मौके पर हरमू रोड स्थित गोशाला में विशेष पूजा का आयोजन
अर्जुन रामपाल और फिरोज नाडियाडवाला के घर भी हुई थी छापेमारी
जानकारी के अनुसार पकड़े गए ड्रग्स पैडलर की निशानदेही पर भारती सिंह और हर्ष लिंबचिया के घर पर छापेमारी की गयी थी. एनसीबी को छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ (गांजा) मिला था. भारती सिंह टीवी की पहली पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिनके घर एनसीबी ने छापेमारी की है. इससे पहले एनसीबी ने एक्टर और मॉडल अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गेब्रिएला के घर पर भी रेड मारी थी. अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले, एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को उपनगरीय जुहू में उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- रविवार को फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने बढ़े दाम