Ranchi : सासाराम के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रांची से सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह रविवार से शुक्रवार तक चलायी जाएगी. ट्रेन 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक चलायी जाएगी. रांची से शाम 5:00 बजे से खुलेगा. जबकि पिस्का से 5:21 बजे, लोहरदगा से 6:05 बजे शाम, टोरी से रात 7:12 बजे, डाल्टनगंज से रात 8:41 बजे, गढ़वा रोड से रात 10:10 बजे, जपला से रात 10:42 बजे, डेहरी ऑन सोन से रात 11:25 बजे प्रस्थान कर देर रात 1:00 बजे सासाराम पहुंचेगी.
सासाराम से 16 से 1 दिसंबर तक रांची के लिये चलेगी ट्रेन
वहीं सासाराम से रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन सोमवार से लेकर शनिवार तक चलेगी. रविवार को इसका परिचालन नहीं होगा. ट्रेन 16 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी. सासाराम से यह ट्रेन सुबह 3.40 बजे खुलेगी और दिन के 10.15 बजे यह रांची पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के सात कोच, चेयर कार की तीन कोच एवं वातानुकूलित चेयर कार के दो कोच और दो एसएलआर कोच समेत कुल 14 कोच होंगे.