Dhanbad: धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में सोमवार को छिनतई की घटना हुई. केंदुआडीह के गोधर में पुराना एरिया ऑफिस के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधी बेलदारिया बस्ती के अर्जुन बेलदार की पत्नी से 2 लाख रुपये से भरा थैला छीनकर फरार हो गये.
देखें वीडियो-
केनरा बैंक से निकाले थे रुपये
इस घटना की सूचना जल्द ही भुक्तभोगी ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल में जुट गई. घटना के संबंध में पीड़ित रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी ने बताया कि बेटे की शादी की खरीदारी के लिए बैंक मोड़ स्थित केनरा बैंक से दो लाख रुपये निकालकर टैंपू में से अपनी पत्नी राधा देवी के साथ गोधर जा रहे थे. तभी सड़क पार करने के समय बाइक सवार दो अपराधी पत्नी के हाथ से पैसे से भरा थैला छीनकर फरार हो गये..
इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी
पुलिस जांच में जुटी
वहीं सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी विनोद उरांव दलबल के साथ भुक्तभोगी के घर जाकर घटना की जानकारी ली. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस लोगों से पूछताछ कर अपराधियों को पकड़ने के प्रयास में लगी है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक : PV Sindhu सेमीफाइनल में हारीं, बॉक्सर पूजा रानी, तीरंदाज अतनु भी हारे, महिला हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में