Saraikela : सरायकेला खरसावां जिला में सिविल सर्जन के रूप में डॉ विजय कुमार ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार से अपना पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व डॉ विजय कुमार लोहरदगा जिला में सिविल सर्जन के रूप में पदस्थापित थे जबकि निवर्तमान सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार का रांची डीआईसी में स्थानांतरण हुआ है.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय : शुल्क माफी के लिए धरने पर बैठे बीएड के विद्यार्थी
पदभार ग्रहण करने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ कुमार ने कहा कि जिला में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता है. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को समाज के आंतिम पंक्ति तक पहुंचाना और जन-जन तक इसका लाभ पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी. सीएस ने कहा कि जिला में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना, रूटीन टीकाकरण कराना, कोरोना वैक्सीन हेतु लोगों को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकरण करना ही प्राथमिकता है. उन्होंने कोरोना के संभावित तीसरी लहर की तैयारी पर कहा कि कोरोना के लिए सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. डॉ कुमार ने कहा कि जिला के सदर अस्पताल के साथ-साथ सीएचसी में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है. कोरोना के संभावित तीसरे लहर को लेकर जिला में ऑक्सिजन की उपल्बधता सुनिश्चित करना, वेंटिलेटर बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करा बेहतर चिकित्सा सुविधा लोगों को देना है.
डॉ बरवार , डॉ मांझी को विदाई
स्थानीय सीएस कार्यालय के सभागार कक्ष में निवर्तमान सीएस डॉ हिमांशु भूषण बरवार व डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य सीएस ऑफिस व सदर अस्पताल के चिकित्सक, एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. मौके पर डॉ बरवार ने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है. मेरे कार्यकाल में सभी का काफी सहयोग रहा है जिसके कारण कोरोना काल में भी जिला में बेहतर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था देने में हम लोग सफल रहे हैं. समारोह को डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी ने कहा कि जिला में लंबा अनुभव रहा है. सभी का काफी सहयोग रहा. समारोह में जिला से वैसे चिकित्सक जिनका स्थानांतरण हो गया है उन्हें भी गुलदस्ता देकर विदाई दिया गया. मौके पर नये सीएस डॉ विजय कुमार के अलावे सदर अस्पताल उपाधिक्षक डॉ बरियल मार्डी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संगीता केरकेट्टा के अलावे कई उपस्थित थे.
Leave a Reply