Search

बोकारो : बैंक लोन लेकर फरार हुआ आरोपी ढाई साल बाद गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Bokaro : जिले के चास पुलिस ने 1 करोड़ 15 लाख गबन के आरोपी को ढाई साल बाद धर दबोचा है. चास इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि वितीय वर्ष 2015-16 में आरोपी संजय सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था. उन्होंने बताया कि चास के बंशीडीह तारानगर निवासी रोहित राज उर्फ संजय सिंह ने बैंक ऑफ इंडिया से एक करोड़ 15 लाख रुपए का लोन लिया था. लेकिन बैंक को लोन लौटैने के बजाए संजय फरार हो गया.इस मामले में बैंक ने ढाई साल पहले ही चास थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ओम साई सेल्स के प्रोप्रराइटर हैं. इसे भी पढें -प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/in-response-to-prime-minister-modis-andolanjivi-rahul-gandhi-tweeted-crony-jivi-that-is-selling-the-country/25796/">प्रधानमंत्री

मोदी के आंदोलनजीवी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, Crony जीवी है जो देश बेच रहा है वो 

पत्नी फिलहाल जेल में हैं - इंस्पेक्टर

इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पहले इनके दो भाई भी जेल जा चुके हैं. जबकि संजय की पत्नी दीप्ती सिंह फिलहाल जेल में हैं. क्योंकि संजय की पत्नी लिये गये लोन की गारंटर थी. उन्होंने बताया कि लोन लेने के बाद ढाई साल से संजय फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की थी.इंस्पेक्टर के मुताबिक, इसकी गिरफ्तारी पिंडराजोरा से की गयी है और अब आरोपपत्र दायर कर जेल भेजने की तैयारी हो रही है. हालांकि अपनी गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने पुलिस के सामने बयान दिया. कहा कि उसने 30 लाख रूपये पहले बैंक को लौटाया है. लेकिन उस बात का जिक्र बैंक ने अपने आरोप पत्र में नहीं किया है. इसे भी पढ़ें - राजधानी">https://lagatar.in/electricity-bills-owed-crores-to-capitalists-in-capital-still-connection-of-ordinary-consumers-is-cut/25765/">राजधानी

में रसूखदारों पर करोड़ों बकाया है बिजली बिल, फिर भी आम उपभोक्ताओं का कट रहा कनेक्शन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp