मोदी के आंदोलनजीवी के जवाब में राहुल गांधी ने ट्वीट किया, Crony जीवी है जो देश बेच रहा है वो
पत्नी फिलहाल जेल में हैं - इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि पहले इनके दो भाई भी जेल जा चुके हैं. जबकि संजय की पत्नी दीप्ती सिंह फिलहाल जेल में हैं. क्योंकि संजय की पत्नी लिये गये लोन की गारंटर थी. उन्होंने बताया कि लोन लेने के बाद ढाई साल से संजय फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी भी की थी.इंस्पेक्टर के मुताबिक, इसकी गिरफ्तारी पिंडराजोरा से की गयी है और अब आरोपपत्र दायर कर जेल भेजने की तैयारी हो रही है. हालांकि अपनी गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने पुलिस के सामने बयान दिया. कहा कि उसने 30 लाख रूपये पहले बैंक को लौटाया है. लेकिन उस बात का जिक्र बैंक ने अपने आरोप पत्र में नहीं किया है. इसे भी पढ़ें - राजधानी">https://lagatar.in/electricity-bills-owed-crores-to-capitalists-in-capital-still-connection-of-ordinary-consumers-is-cut/25765/">राजधानीमें रसूखदारों पर करोड़ों बकाया है बिजली बिल, फिर भी आम उपभोक्ताओं का कट रहा कनेक्शन

Leave a Comment