Bokaro : समाहरणालय भवन निर्माण हेतु भूमि चयन को लेकर उपायुक्त राजेश सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में डीसी ने 2021 तक बिल्डिंग बना लेने का दावा किया है. अबतक विकास भवन में समाहरणालय काम होता है. बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने उपायुक्त को बताया कि समाहरणालय भवन के निर्माण हेतु कई स्तरों पर भूमि का चयन करने के बाद उसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –आगरा : यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकरायी कार, 5 लोग जिंदा जले
जल्द होगा भूमि का चयन
भूमि अधिग्रहण के दौरान वन विभाग एवं डीएसएलआर कार्यालय से समन्वय स्थापित कर जल्द ही समाहरणालय भवन के लिए कैंपस हेतु भूमि चिन्हित कर लिया जायेगा. बता दें कि अबतक महज कयास लगाये जा रहे थे कि भवन निर्माण किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : हाइवा की चपेट में आयी साइकिल, मौके पर व्यक्ति की मौत
वन विभाग नहीं देगा जमीन
जिला वन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि समाहरणालय निर्माण हेतु की भूमि का चयन या भूमि अधिग्रहण के दौरान वन विभाग का क्षेत्र न आये. इसके लिए वन विभाग संबंधित जमीन की जांच कर उसका प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करेगा. वहीं डीएसएलआर जेम्स सुरीन एवं अंचल अधिकारी चास दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि समाहरणालय निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करते हुए उसके अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी की जायेगी. ताकि जल्द से जल्द उपायुक्त महोदय के स्तर से समाहरणालय का निर्माण कराया जा सके.
इसे भी पढ़ें –रांची : कुमार गर्ल्स हॉस्टल सील, नियमों का उल्लंघन कर हुआ है निर्माण
निर्माण कार्य में तेजी दिखाये पदाधिकारी : डीसी
उपायुक्त राजेश सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि बोकारो जिला का अपना समाहरणालय भवन आगामी 2021 तक बनकर तैयार हो. इसके लिए भूमि चिन्हित करने के साथ-साथ उसके निर्माण कार्य हेतु सारी योजनाओं पर तेजी से कार्य करें पदाधिकारी. ताकि समय पर समाहरणालय भवन का निर्माण किया जा सके.
इसे भी पढ़ें –हाइवा डंफर से गिरकर खलासी शफीक की हुई मौत, मुआवजे पर सहमति के बाद मामला शांत हुआ