Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची से 30 किलोमीटर दूर ओरमांझी में स्थित जलप्रपात अपनी सुंदरा के लिए जाना जाता है. लेकिन यह जलप्रपात मनमोहक और खूबसूरत होने के बावजूद भी अपनी पहचान के लिए आजतक मोहताज है. इसे प्रचारित करने, सैलानियों के दीदार के लिए अब तक न तो प्रशासन और न तो पर्यटन विभाग की तरफ से कोई प्रयास किया गया है.
इसे भी पढ़ें –बोकारो : 2021 तक बनेगा अपना समाहरणालय, अबतक विकास भवन में चल रहा काम
जलप्रपात की सुंदरता इन दिनों पूरे शबाब पर है
ओरमांझी प्रखंड के चाडू पंचायत अंतर्गत रोहनडीह गांव में स्थित जलप्रपात की सुंदरता इन दिनों पूरे शबाब पर है. लगभग 90 फीट ऊंची पहाड़ी से गिरते दूधिया पानी किसी को भी अपने वश में बांध लेता है. चट्टानों पर गिरती पानी की तेज धार देखने को मिलती है. पहाड़ियों से घिरे इन जलप्रपात का असल स्वरूप बरसात में जिस तरह निखरता है। यह न केवल मनमोहक है, बल्कि देखने वाला एक बार अपनी सुध-बुध खो कर निहारने को मजबूर हो जाता है.
इसे भी पढ़ें –आगरा : यमुना एक्सप्रेस वे पर कंटेनर से टकरायी कार, 5 लोग जिंदा जले
प्रशासन और पर्यटन विभाग की लापरवाही
इतनी खूबसूरत होने के बावजूद यहां लोगों का आना कम ही होता है. इसका सबसे बड़ा कारण प्रशासन और पर्यटन विभाग की लापरवाही है. पर्यटन विभाग इसे पर्यटन क्षेत्र बनाने में अभी तक असफल रहा है. नतीजतन ओरमांझी का यह ऊंचा जलप्रपात आज गुमनामी के अंधेरे में है. इसे विकसित किया जाये तो पर्यटन के लिहाज से ओरमांझी प्रखंड को एक नई पहचान निश्चित ही मिलेगी.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : हाइवा की चपेट में आयी साइकिल, मौके पर व्यक्ति की मौत
प्रकृति के खूबसूरत नजारों की कोई कमी नहीं
ओरमाँझी प्रखंड में वैसे तो प्रकृति के खूबसूरत नजारों की कोई कमी नहीं है. इसके बावजूद इस जलप्रपात तक पहुंचने का रास्ता यदि सुगम बना दिया जाये. तो इस खूबसूरत स्थान का पर्यटन स्थल के रूप में विकास होने में समय काफी कम लगेगी. जिला में यह अपनी विशेष पहचान बना सकता है. कुछ दूरी तक रास्ता दुर्गम होने के कारण यह स्थान ज्यादातर लोगों की जानकारी से दूर है.
इसे भी पढ़ें –रांची : कुमार गर्ल्स हॉस्टल सील, नियमों का उल्लंघन कर हुआ है निर्माण
कैसे पहुंचे टोटी झरना-हथूवा दाह जलप्रपात
रांची- रामगढ़ मार्ग पर ओरमांझी चौक से सिकिदिरी- गोला जाने वाले सड़क से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर यह जलप्रपात स्थित है. इस जलप्रपात में जाने के लिए सिकीदिरी गोला के बक्सीडीह मोड़ के पास से आसानी से जाया जा सकता है. इस फॉल पर सड़क मार्ग से गांव तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. इस जलप्रपात में गूंगा नाला का भी पानी बहता है.
इसे भी पढ़ें –कोर्ट का आदेश : फेसबुक के खिलाफ इश्तेहार निकलवाये हेमन्त सोरेन