Bokaro : उपायुक्त राजेश सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पंजीकरण कर टीका लगवाएं, और दूसरों को भी प्रेरित करें. डीसी ने बताया कि जिले में 14 मई, 2021 से राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष से 44 वर्ष के नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. जिसके तहत जिले में 25 सेंशल साइट पर वैक्सिनेशन किया जा रहा है. जहां सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन किया जा रहा है.
डीसी ने लोगों से अपील की है कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों की टीकाकरण के लिए वह कोविन वेबसाइट cowin.gov.in पर जाकर या आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कर स्लॉट आवश्य बुक करें. 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिक स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करने के पश्चात ही टीका लगवाने हेतु टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – पटना : बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
वैक्सीन किसी को कोई बीमारी नहीं देती है
उपायुक्त राजेश सिंह ने कोविड टीका से जुड़ी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन किसी को कोई बीमारी नहीं देती है. बल्कि आपके शरीर के ह्यूमन सिस्टम को उस संक्रमण की पहचान करना और उससे लड़ना सिखाते हैं, जिसके खिलाफ सुरक्षा देने के लिए उस वैक्सीन को तैयार किया गया है. वैक्सीन के बाद कुछ लोगों को कमरोजी पड़ सकती हैं. ये कोई बीमारी नहीं होती है बल्कि वैक्सीन के प्रति शरीर की प्रतिक्रिया होती है. कुछ व्यक्तियों को जो सामान्य रिएक्शन हो सकता है और आमतौर पर कुछ दिन में ठीक हो जाते हैं. जैसे- सरदर्द, बुखार होना, ठंडा लगना, थकान होना, बाह में दर्द और अपने आप को कमजोर महसूस करना, सिर चकराना एवं मांसपेशियों में दर्द होना. अगर किसी को पहले कोरोना संक्रमित हो चुके है तो उन्हें भी वैक्सीन दी जा सकती है, परंतु तीन महीने के अंतराल पर टीका दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –वर्ल्ड नो टोबैको डे पर शॉर्ट फिल्म, स्लॉगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता विजेताओं को दिया जाएगा 2लाख रुपये तक का कैश प्राइज
डीसी ने दिया निर्देश
उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा रहे लोगों से अपील किया है कि वह अपने नजदीकि टीकाकरण केंद्रों पर जाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए टीका लगवाए एवं दूसरों को भी टीकाकरण हेतु प्रेरित करें.
जानिए कहां होगा वैक्सिनेशन
◆ UPHC Siwandih NUHM
◆ UPHC Telidih NUHM
◆ UPHC Kailash Nagar NUHM
◆ Atal Clinic Ward No-17
◆ अग्रसेन भवन, सेक्टर-1/B
◆ एचएससीएल क्लब, सेक्टर-1
◆ बोकारो क्लब, सेक्टर-5
◆ सिटी कॉलेज, बोकारो स्टील सिटी
◆ न्याय सदन, कॉम्प-2
◆ स्टेट डिडपेंसरी बालीडीह
◆ CHC बेरमो
◆ CHC चास
◆ CHC चंदनकियारी
◆ CHC कसमार
◆ CHC पेटरवार
◆ CHC गोमिया
◆ CHC जरीडीह
◆ AD PHC Ratari चंद्रपुरा
◆ HSC गोबिंदपुर बेरमो
◆ RH करगली Dispensry
◆ UPHC DHORI NUHM
◆ SDH चास
◆ SDH फुसरो
◆ SDH तेनुघाट
◆ PHC चीरा चास
इसे भी पढ़ें –बोकारो : दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश
जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
कोविड-19 टीकाकरण के लिए 18 से 44 आयुवर्ग के लोग कोविन पोर्टल cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प पर पंजीकरण कर सकते है. पंजीकरण के लिए पहले आपको मोबाइल एप्प या वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसका सत्यापन कराना होगा. अब आप टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन पेज पर लैंड करेंगे, जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी भरनी होगी. जहां आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सलेक्ट कर सकते है. फिर आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, जेंडर और जन्म तिथि भरनी होगी, तत्पश्चात आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर कर मैसेज प्राप्त होगा एवं आप टीकाकरण हेतु पंजीकृत हो जाएंगे.