Search

Corona Update : पिछले 24 घंटे में 609 नये मरीज मिले, 1449 लोगों ने दी मात, 9 की मौत

Ranchi : झारखंड में 24 घंटे में कोरोना के 609 नए मरीज मिले है. वहीं 1449 लोगों ने कोरोना को मात दिया है. जबकि 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं राज्य भर में अब तक कोरोना के कारण 5 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना की पहली लहर में शुरुआती 382 दिन में 2000 मौतें हुई थी. वह दूसरी लहर में महज 36 दिन में ही 3000 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आयी है.

इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-dc-appeals-get-corona-vaccine-by-registering-inspire-others-too/80076/">बोकारो

: डीसी ने की अपील, पंजीकरण कर लगवाएं कोरोना वैक्सीन, दूसरों को भी करें प्रेरित

राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार पर पहुंचा

राजधानी के लोगों को कोरोना से आज राहत मिली है. रांची में कोरोना के 72 नए मामले सामने आए है. जबकि 266 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है. राजधानी में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2264 है. जबकि पूर्वी सिंहभूम में कोरोना 113 नए मामले सामने आए है. 251 लोग स्वास्थ्य होकर अपने घर लौटे. वहीं 3 लोगों की मौत भी हुई है.

इसे भी पढ़ें -मुंशी">https://lagatar.in/sub-zonal-commander-of-cpi-maoist-involved-in-many-incidents-including-munshis-murder-arson-in-vehicles-arrested/80053/">मुंशी

की हत्या,वाहनों में आगजनी समेत कई घटनाओं में शामिल भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

झारखंड के इन जिलों में मिले इतने संक्रमित

बोकारो में 29, चतरा में 07, देवघर में 11, धनबाद में 44, दुमका में 05, पूर्वी सिंहभूम में 113, गढ़वा में 06, गिरिडीह में 18, गोड्डा में 06, गुमला में 51, हजारीबाग में 51, जामताड़ा में 13, खूंटी में 37, कोडरमा में 22, लातेहार में 24, लोहरदगा में 23, पाकुड़ में 01, पलामू में 03, रामगढ़ में 10, रांची में 72, साहिबगंज में 13, सरायकेला में 09, सिमडेगा में 22 और पश्चिमी सिंहभूम में 19 कोरोना के संक्रमित मरीज मिले है.

इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-black-marketing-of-remdesivir-exposed-in-two-hospitals-drug-inspectors-instructed-to-take-action/80042/">बोकारो

: दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश

इन जिलों में हुई इतनी मौत

धनबाद में 01, पूर्वी सिंहभूम में 03, हजारीबाग में 01, लातेहार में 01, रांची में 02 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें -पटना">https://lagatar.in/patna-approval-for-the-formation-of-web-media-policy-2021-in-bihar-decision-taken-in-the-cabinet-meeting/80032/">पटना

: बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp