Lohardaga : मुंशी की हत्या, वाहनों में आगजनी समेत कई घटनाओं में शामिल भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर उदय उरांव गिरफ्तार हुआ है. गुप्त के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी का सब-जोनल कमांडर उदय उरांव को गिरफ्तार किया है. हालांकि गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस मामले में संभावना जताई जा रही है, कि पुलिस एक-दो दिनों में मीडिया के समक्ष उदय उरांव को पेश करेगी.
इसे भी पढ़ें- पटना">https://lagatar.in/patna-approval-for-the-formation-of-web-media-policy-2021-in-bihar-decision-taken-in-the-cabinet-meeting/80032/">पटना
: बिहार में वेब मीडिया नीति-2021 के गठन को मिली मंजूरी, कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
15 लाख इनामी रविंद्र गंझू दस्ते का था सदस्य
जानकारी के अनुसार उदय उरांव पेशरार थाना क्षेत्र के मुरहु-करचा छापर टोली गांव का रहने वाला है. उदय उरांव भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर और 15 लाख इनामी रविंद्र गंझू के दस्ते का सदस्य है. नक्सली उदय उरांव हाल के समय में रविंद्र गंझू के साथ ही उसके दस्ते में चलता था. उदय उरांव भाकपा माओवादी संगठन में सब-जोनल कमांडर की हैसियत से काम करता था.
इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-black-marketing-of-remdesivir-exposed-in-two-hospitals-drug-inspectors-instructed-to-take-action/80042/">बोकारो
: दो अस्पतालों में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, ड्रग इंस्पेक्टरों को कार्रवाई करने का निर्देश
मुंशी की हत्या, वाहनों में आगजनी समेत कई घटनाओं में शामिल था उदय
उदय के ऊपर पेशरार में सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी की हत्या, सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो में ग्रामीण की अपहरण कर हत्या, पेशरार में मुंशी के अपहरण, वाहनों में आगजनी सहित कई नक्सली वारदात को अंजाम देने का आरोप है. उदय उरांव को गिरफ्तार करने के बाद लोहरदगा पुलिस जिले के अलग-अलग थाना में रखकर गुप्त तरीके से पूछताछ कर रही है. उदय की गिरफ्तारी के बाद गुमला-लातेहार व रांची जिले की पुलिस टीम के साथ खुफिया विभाग के अधिकारी भी उससे अलग-अलग पूछताछ कर नक्सली वारदातों के बारे में अहम जानकारी निकालकर काम शुरू कर दिए हैं.उदय ने पूछताछ में पुलिस को लोहरदगा जिले के जंगलों में सीरिज बम लगाने सहित माओवादी संगठन के बारे में कई अहम जानकारियां दी है. साथ हीं हथियार, प्रेशर-बम, केन बम, लैंडमाइंस, नक्सली दस्ते के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारियां दी है.
[wpse_comments_template]