Bokaro : कसमार प्रखंड जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ ने सोमवार को पुरनी बगियारी के किसान भवन में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो का अभिनंदन किया. संघ के सदस्यों ने विधायक को माला पहनकर स्वागत किया और डीलरों को निलंबन मुक्त कराने पर आभार जाताया. डॉ लंबोदर ने कहा कि प्रखंड के सभी डीलर बिना डरे अपना काम करें. यदि ईमानदारी से काम करेंगे तो उन पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने देंगे. किसी के बहकावे में आकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने प्रखंड के डीलरों को निलंबन कर बेवजह परेशान करने का काम किया था. डीलरों को निर्दोष देखते हुए वह उनके पक्ष में खड़े हुए और अधिकारियों के सामने मजबूती से इस मामले को रखकर सभी को निलंबन मुक्त कराया. मौके पर दीपक कुमार झा, कृपाशंकर जायसवाल, गंगाधर बैठा, श्यामल झा, सोमर महतो, सूरज जायसवाल, इब्राहिम अंसारी, रामकिंकर झा, कुदुस अंसारी, सुनील कपरदार, निर्मल गोसाई, सुरेंद्र मुंडा, अखिलेश्वर हेंब्रम, भागीरथ कपरदार, विष्णु जायसवाल, संतोष प्रजापति, शत्रुघ्न हेंब्रम, शेखर रजक, नंदलाल रजक, फुलमनी देवी, धनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
रोटरी क्लब ने झोपड़ी कॉलोनी में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोला
Bokaro : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से सोमवार को झोपड़ी कॉलोनी में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र का सरस्वती वंदना कर विधिवत उद्घाटन किया गया. क्लब के अध्यक्ष घनश्याम दास व सचिव महेश कुमार गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी की उपाथिति में करीब 26 प्रौढ़ महिलाओं को पुस्तक, कॉपी, स्लेट, चॉक आदि देकर कक्षा का शुभारंभ किया गया. घनश्याम दास ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन को सफल बनाने का माध्यम है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : विधायक ढुल्लू के खिलाफ उनके ग्रामीण ने लगाया पानी, बिजली व रास्ता रोकने का आरोप
Leave a Reply