Bokaro : गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी. झंडोत्तोलन से पूर्व पुलिस लाइन मैदान में शहीद वेदी पर मंत्री ने माल्यार्पण किया. उसके बाद एसपी चंदन कुमार झा के साथ परेड का निरीक्षण किया. झंडोत्तोलन के बाद पुलिस बल, एनसीसी सहित विभिन्न बलों के 13 प्लाटूनों ने परेड करते हुए तिरंगे को सलामी दी. समारोह में जिला प्रशासन के 15 विभाग की झांकियां भी प्रस्तुत की गई.

बोकारो में जल्द होगा मेडिकल कॉलेज़ : जगरनाथ महतो
गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बोकारो के लोगों की मांग है कि जिले में एक मेडिकल कॉलेज हो. बोकारो के लोगों के इस संवाद को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने का काम करेंगे और जल्द ही बोकारो में मेडिकल कॉलेज खुलेगा इसे लेकर हम बोकारो जिले के लोगों को आश्वस्त करते हैं. झंडोतोलन के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों समेत छात्रों को सम्मानित किया गया.


समाहरणालय परिसर में डीसी कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी चंदन कुमार झा, सभी थानों में थाना प्रभारी, सभी दलों के जिलाध्यक्षों, प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ, अंचल कार्यालयों पर सीओ ने झंडे को सलामी दी.
यह भी पढ़ें : बेरमो : आरसीएमयू के कारो शाखा के नए कमेटी को विधायक ने किया सम्मानित