Kasmar (Bokaro) : गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने मंगलवार को कसमार से ओरमो-चंडीपुर पथ सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा. इस योजना में ओरमो से चंडीपुर मुख्य पथ के साथ-साथ चंडीपुर मोरटंगवा टोला व जम्हार के जर्जर रास्ते का भी सुदृढ़ीकरण किया जाएगा. इस पथ की कुल लंबाई पांच किमी है. विधायक ने कहा कि वर्षों से यह पथ जर्जर हालत में था, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की, तब जाकर इस पथ निर्माण योजना की मंजूरी मिल सकी. इस पथ के बन जाने से पूरे चंडीपुर में सड़क मार्ग दुरुस्त हो जाएगा.
विधायक ने बताया कि जल्द ही कसमार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों की जर्जर सड़कों का भी सुदृढ़ीकरण कार्य शुरू होगा. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. मौके पर मुखिया राजेंद्र महतो, पंसस इंद्रजीत पांडेय, बरईकला पंसस दिलीप महतो, विक्की सरदार, ब्योमकेश मिश्रा, रणवीर सिंह, मधु झा, विनोद महतो, चित्तरंजन केवट, संतोष महतो, विकास चंद्र महतो, निवारण कुमार, प्रमोद महतो, सुबल चंद्र झा, अखिलेश महतो, विष्णु महतो, लालू महतो आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : विकास योजनाओं में पारर्शिता बरतें अधिकारी- हफीजुल
Leave a Reply