Search

बोकारो को मिला ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा, IOA ने किया नामित

Bokaro: अंतरराष्ट्रीय">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%95_%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%98">अंतरराष्ट्रीय

ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने बोकारो को ग्लोबल एक्टिव सिटी के लिए नामित किया है. बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह और एसपी चंदन झा ने आज एक पत्रकार वार्ता कर बताया कि इससे युवाओं की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी. राजेश सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बोकारो को ग्लोबल">http://activewellbeing.org/global-active-city/">ग्लोबल

एक्टिव सिटी का दर्जा दिया गया है. इसे भी देखें: इसे भी पढ़े:CBI">https://lagatar.in/nia-special-court-will-be-in-ranchi-on-the-lines-of-cbi/19167/">CBI

की तर्ज पर रांची में होगा NIA का स्पेशल कोर्ट

देश का पहला ग्लोबल एक्टिव सिटी है बोकारो

बोकारो जिले को देश का पहला व एशिया का दूसरा ग्लोबल एक्टिव सिटी बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. जिले में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

आयोजित हो रहे खेलों और यहां से निकले खिलाड़ियों के आधार पर ग्लोबल एक्टिव सिटी का टैग दिया गया है. ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिलने के बाद जिले के युवाओं को फिट रखने और प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़े:जीत">https://lagatar.in/to-your-spirit-more-than-victory-well-done-wow-natarajan/19148/">जीत

से ज्यादा तुम्हारे जज्बे के लिए, शाबाश सिराज.. वाह नटराजन..

युवाओं को बेहतरीन मौके मिलेंगे

राजेश सिंह ने कहा कि बोकारो एक उभरता हुआ शहर के है. यहां युवाओं में कई संभावनाएं दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील और जिला प्रशासन मिलकर युवाओं को बेहतर प्लेटफार्म देने का काम करेंगे. साथ ही खेल के प्रति भी उन्हें जागरुक करेंगे. इसके साथ ही खेल के प्रति मेरी रुचि अधिक है और वे दृष्टि बाधित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भी भाग ले चुके हैं. ग्लोबल एक्टिव सिटी का दर्जा मिलने से बोकारो के युवाओं को बेहतर मौके मिलेंगे. इसे भी पढ़े:बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-businessman-received-death-threats-complaint-lodged/19136/">बोकारो:

व्यवसायी को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर का नाम रोशन कर सकेंगे युवा

एसपी चंदन झा ने कहा कि बोकारो के युवाओं में स्पोर्ट्स के प्रति रुझान काफी बढ़ा है. युवाओं को अच्छे अवसर प्रदान करने की जरूरत है. इस कार्यक्रम की मदद से हम युवाओं को बेहतर करने का मौका देंगे. इससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बोकारो का नाम रोशन कर सकेंगे. एसपी ने कहा कि बोकारो पुलिस भी जिला प्रशासन के इस कार्यक्रम में सहयोग करेगी. इसे भी पढ़े:हजारीबागः">https://lagatar.in/hazaribagh-electricity-department-contract-workers-can-go-on-strike-from-february/19141/">हजारीबागः

फरवरी से हड़ताल पर जा सकते हैं बिजली विभाग के अनुबंधकर्मी    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp