Bokaro: जिले में कचरा निष्पादन प्लांट की शुरुआत से 2021 में बोकारों की लोगों को बडी सौगात मिलने वाली है. उक्त विषय पर डीसी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत बोकारो के शहरी तथा निगम क्षेत्र में कचरे का निष्पादन किस प्रकार हो इसे लेकर उपायुक्त राजेश सिंह की अध्यक्षता में बोकारो निवास में समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के दौरान अपर नगर आयुक्त चास नगर निगम शशि प्रकाश झा ने बताया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कूड़ा एवं कचरे के निष्पादन हेतु चास नगर निगम औऱ चास इंवेरो प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू साइन कर निगम क्षेत्र के कूड़े कचरे का निष्पादन करने की प्रक्रिया शीघ्र ही करने जा रही है. इसे ध्यान में रखते हुए निगम के साथ-साथ बीएसएल प्लांट के टाउनशिप क्षेत्र के कचरे का भी निष्पादन पर भी बल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 11 दिनों बाद डीवीसी के बीटीपीएस प्लांट से शुरु हुआ बिजली उत्पादन, प्रतिदिन हो रहा था 26 लाख का नुकसान
सप्ताह भर के अंदर निर्णय लें- डीसी
उपायुक्त राजेश सिंह ने नगर निगम तथा बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में कचरे के निष्पादन के लिए कॉमन एजेंडा बनाकर विचार करते हुए एक सप्ताह के अंदर निर्णय लें. जिससे कि बोकारो शहरी तथा नगर क्षेत्र के कचरे के निष्पादन हेतु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत प्लांट को स्थापित कर यहां के कचरे का उठाव करने के साथ-साथ उसका निष्पादन किया जा सके. श्री सिंह ने कहा कि एनजीटी तथा हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में बोकारो शहर तथा नगर निगम क्षेत्र में जल्द से जल्द कचरे का निष्पादन हेतु प्रक्रिया आरंभ किया जाना चाहिए. इसको ध्यान में रखकर निगम तथा बीएसएल प्रबंधन जल्द से जल्द इस दिशा में कार्रवाई करें ताकि बोकारो शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के साथ-साथ यहां के लोगों को एक बेहतर स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- लातेहार: एक पदाधिकारी के जिम्मे कई पद, चंदवा में कामकाज पर असर
इंदौर के तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है- निदेशक बीएसएल
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अरमेंदु प्रकाश ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन बोकारो शहर को इंदौर स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दिशा में हर संभव प्रयास बीएसएल प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है. आने वाले दिनों में शहर को किस प्रकार से स्वच्छ और सुंदर बनाया जाए इसे लेकर बीएसएल प्रबंधन, नगर निगम चास तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेगा. बीएसएल के टाउनशिप क्षेत्र के कचरों का निष्पादन एनजीटी की गाइडलाइन के अनुरूप हो इस दिशा में जल्द ही बीएसएल प्रबंधन की टीम चास नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दिशा में कार्रवाई करते हुए कोई ठोस निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि बीएसएल एक केंद्रीय उपकरण में आता है. इसकी नियमावली पूरी तरह से केंद्र पर निर्भर है.. आनेवाले दिनों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कचरे के निष्पादन हेतु जल्द ही केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद इस दिशा में काम किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आर्चडायसिस ने गरीबों, जरुरतमंदों की मदद कर क्रिसमस मनाने की अपील की
कचरे के निष्पादन में सुधार की जरूरत – बिरंची नारायण
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन द्वारा कचरे के निष्पादन की जो प्रक्रिया की जा रही है उसमें सुधार लाने की जरूरत है. कभी-कभी कचरे में आग लग जाने के कारण सेक्टर 6 एवं सेक्टर 11 के लोगों को वायु प्रदूषण का सामना करना पड़ता है. इस को ध्यान में रखते हुए जल्द ही टाउनशिप क्षेत्र के कचरे का निष्पादन हेतु योजना बीएसएल प्रबंधन को बनाना चाहिए. बीएसएल प्रबंधन को टाउनशिप क्षेत्र में खाली पड़े भवनों को इस्तेमाल हेतु एक प्रस्ताव लाना चाहिए. जिससे कि इन खाली पड़ी भवनों का व्यवसायीकरण हो सके. साथ ही इसका रॉयल्टी भी बीएसएल प्रबंधन को मिल सके. उन्होंने कहा कि बीएसएल के टाउनशिप क्षेत्र में अव्यवस्थित रूप से फुटपाथ दुकानदार अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. प्रबंधन इन सभी दुकानदारों को व्यवस्थित रूप देकर इनके रोजगार को एक नयी पहचान देते हुए इन्हें सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ रॉयल्टी भी ले सकती है.
इसे भी पढ़ें- सांसद आदर्श ग्राम योजना : वीडी राम बोले- पोलडीह गांव को विकसित करने के लिए सीएसआर फंड का भी उपयोग करें