LagatarDesk: भारत में जब शादी की बात आती है तो हमेशा लोग अपने धर्म और अपने ही कास्ट में शादी करने की बात कहते हैं. यह भारतीय परंपरा को दर्शाता है. इस लिहाज से बॉलीवुड इंडस्ट्री को वास्तव में धर्मनिरपेक्ष कहा जा सकता है. यहां बनने वाली फिल्में ही नहीं बल्कि सितारे भी अपनी निजी जिंदगी में इस भावना का पालन करते हैं. यही वजह है कि कई सितारों ने अंतरजातीय और अंतरधार्मिक (गैर धर्म में) विवाह किये हैं.
जानें ऐसे ही कई सितारों के बारे में
शाहरुख खान और गौरी- बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख फिल्मों में अपनी romantic भूमिकाओं के लिये जाते हैं. शाहरुख असल जिंदगी में भी काफी भावुक हैं. उन्हें गौरी छिब्बर से प्यार हो गया, जो एक परंपरागत पंजाबी हिंदू परिवार से थीं. उनका पूरा परिवार उनकी शादी के खिलाफ था. बहुत सारे उतार-चढ़ाव के बाद दोनों ने साल 1991 में शादी कर ली और अब अपने तीन बच्चों के साथ वे बहुत खुश हैं.
आमिर खान और किरण राव- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, 2001 में लगान के सेट पर किरण के प्यार में पड़ गये. किरण राव बैंगलोर के एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती हैं. आमिर पहले से शादीशुदा थे, उन्होंने किरण से शादी करने के लिये अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, जो कि एक बंगाली हिंदू थीं.
फरहान अख्तर और अधुना भबानी- एक्टर फरहान अख्तर को ‘दिल चाहता है’ के निर्माण के दौरान अधुना भबानी से प्यार हो गया. उन्होंने तीन साल तक एक-दूसरे से को डेट किया और शादी कर ली. दोनों अलग-अलग धर्म के थे. बाद में 2016 में दोनों अलग हो गये. अब फरहान शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं.
सैफ अली खान और करीना कपूर- इस जोड़ी को काफी लोकप्रियता मिली थी. पांच साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2012 में बहुत साधारण तरीके से शादी कर ली. 2016 में करीना अपना पहले बच्चे को जन्म दिया. जिसका नाम इन्होंने तैमूर रखा, जो बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड बने. 2021 में करीना दोबारा मां बनने वाली हैं. सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह भी पंजाबी थीं.
कुणाल खेमू और सोहा अली खान- प्रेम पटौदी परिवार का एकमात्र धर्म है, क्योंकि उनमें से अधिकांश का विवाह अलग धर्म में ही हुआ है. अपने भाई की तरह ही सोहा ने भी अपने प्यार को जीनवसाथी बनाने का फैसला किया और boyfriend कुणाल खेमू से शादी की. दोनों ने 2015 में शादी की और 2017 में दोनों की एक प्यारी सी बेटी हुई.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा– बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ी रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर मिली. दोनों में इसी सेट पर प्यार हो गया. बॉलीवुड की यह सुपर-क्यूट जोड़ी गैर-धर्म विवाह का सबसे अच्छा उदाहरण है. रितेश एक महाराष्ट्रीयन हिंदू और जेनेलिया मंगलोरियन कैथोलिक परिवार से हैं. दोनों ने साल 2012 में महाराष्ट्रीयन और क्रिश्चियन तरीके से विवाह किया. अभी इनके दो बच्चे हैं जो काफी क्यूट हैं.