Netarhat : तीन दिनी नेतरहाट प्रवास के अंतिम दिन आज नेतरहाट विद्यालय परिवार की ओर से सीएम हेमंत सोरेन का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर सीएम ने विद्यालय के ऑडिटोरियम परिसर में एक पौधा भी लगाया. सीएम ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय की लाइब्रेरी और पेंटिंग्स देंखीं तथा ऐतिहासिक शैले हाउस जिसे ट्राइबल म्यूजियम में परिवर्तित किया गया है, वहां भी गये.
नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन की सीएम ने की सराहना
सीएम ने अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की और कहा – इस स्कूल को देखने की मेरी बार-बार इच्छा होती है. इससे पूर्व भी मैं इस स्कूल में आया हूं. अगर कोई नेतरहाट आता है और इस विद्यालय को न देखे तो उसकी यात्रा पूर्ण नहीं हो सकती. नेतरहाट विद्यालय खुद में एक स्वर पैदा करता है, जो लोगों को अपनी ओर खींचता है. शिक्षा के क्षेत्र में नेतरहाट विद्यालय का योगदान काफी सरहनीय है. सीएम ने कहा कि संभवतः देश में सबसे बड़ा कैंपस नेतरहाट विद्यालय का ही होगा. सरकार की ओर से विद्यालय को किसी भी तरह की कोई कमी नही होने दी जायेगी.
इसे देखें –
यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में लहरा रहे हैं परचम
मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के विद्यार्थी हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे हैं और अपने साथ-साथ परिवार, समाज, राज्य और देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज नेतरहाट जैसे विद्यालयों की जरूरत है. इस विद्यालय की ऊर्जा का इस्तेमाल अन्य विद्यालयों की व्यवस्था को बेहतर और उत्तम बनाने में किया जा सकता है. सरकार इस दिशा में बहुत जल्द बड़े कदम उठाने जा रही है.
इसे पढ़ें – धर्मनिरपेक्षता का संदेश देते बॉलीवुड के ये हसीन जोड़े
‘खनन नहीं-पर्यटन’ की सोच के साथ आगे बढ़ रहे
अपने प्रवास के दैरान सीएम ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. यहां की नैसर्गिक सुंदरता अतुलनीय है. ’खनन नहीं-पर्यटन’ की सोच के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना ने इस पर जरूर ब्रेक लगाया, मगर हमारा लक्ष्य साफ है. मुख्यमंत्री लोध जलप्रपात भी गये तथा पर्यटन मित्रों से मिलकर उनके सुझावों और समस्याओं से भी अवगत हुए.