Dhanbad : बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ एनडीए की जीत की खुशी में धनबाद जिला जनता दल यू ने रणधीर वर्मा चौक पर अतिशबाजी की और मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया. जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने कहा एनडीए ने बहुमत के साथ बिहार में जीत हासिल कर ली है.
इसे भी पढ़े – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आयेंगे ऑनलाइन न्यूज पोर्टल
बिहार की जनता ने सुशासन को चुना
नीतीश कुमार फिर से एक बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार की जनता ने सुशासन को चुना है. विरोधी पार्टियां धरासायी हो चुकी है नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार की जनता ने आस्था व्यक्त किया है. नीतीश कुमार एवं पीएम नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार में एनडीए को जीत दिलायी. देश के समस्त बिहारियों के लिए गर्व का विषय है. मौके पर सुशील सिंह , शंकर विद्यार्थी सहित जदयू महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़े – बिहार में महागठबंधन की हार से लालू हुए उदास, कई बार फोन पर बेटे से की बात