Chaibasa/Chakradharpur : घटना के पश्चात हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से बंद हो गई. लेकिन रेल प्रशासन की ओर से सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. लोकल मेमू ट्रेन लाकर घटनास्थल से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन तक सभी यात्रियों को पहुंचाया गया. कुछ यात्रियों को बस के माध्यम से चक्रधरपुर लाया गया. यहां से अलग ट्रेन से सभी यात्रियों को अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. इधर, रेल प्रशासन की ओर से सभी घायलों का उचित इलाज रेलवे अस्पताल व सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेल हादसा : राउरकेला के रेलवे कॉलोनी के रहने वाले दोनों मृतक