Chaibasa (Sukesh kumar) : पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के आदेशानुसार एसआर रुंगटा ग्रुप द्वारा प्रायोजित 26वीं एसआर रुंगटा पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप – 2024 का आयोजन होगा. इसका आयोजन 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चाईबासा के बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में अंडर -13 बालक/बालिका – एकल व युगल, अंडर -15 बालक/बालिका – एकल व युगल, अंडर – 17 बालक/बालिका, एकल व युगल, अंडर-19 बालक/बालिका, एकल व युगल एवं पुरुष-एकल व युगल, महिला-एकल व युगल मैचों का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के पास बीएआईआईडी का होना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करें बच्चे – जैक अध्यक्ष
12 जुलाई तक एसोसिएशन के कार्यालय में जमा करा सकते हैं फॉर्म
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 12 जुलाई तक जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यालय में अपना नाम निर्धारित फाॅर्म में दर्ज करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए अशोक जोशी, सचिव, पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन, चाईबासा, के दूरभाष नम्बर 9431300548/ 9973540881, राजेश बारी 9204225407/ 8709851118 , सुशील पुरती 9973816677 एवं जगदीश जामुदा 9263175938 पर सम्पर्क किया जा सकता है. प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सेलेक्शन ट्रायल फाॅर ईस्ट जोन के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 24 जुलाई से 29 जुलाई तक गिरिडीह में होगी.
Leave a Reply