Chaibasa : नई दिल्ली में 18 से 20 जून तक आयोजित होने वाले ‘राष्ट्रीय योग ओलंपियाड-2022’ में भाग लेने के लिए नगरपालिका बांग्ला मध्य विद्यालय के वर्ग सप्तम् का छात्र चाड़ा बिरूली बुधवार को विद्यालय परिसर से निजी वाहन द्वारा रांची के लिए रवाना हो गया. रांची से वह रेलमार्ग द्वारा राज्य के अन्य प्रतिभागियों के साथ आज अपराह्न दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा. वहीं, विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने उसे शुभकामनाएं दी.
इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा: कोषाफलिया में शहीद गणेश हांसदा का शहादत दिवस कल, उपायुक्त और एसएसपी ने तैयारियों का जायजा लिया
चाड़ा को आवश्यक सामग्री व निजी खर्च के लिए राशि कराया गया मुहैया
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह व कक्षा सात की वर्ग शिक्षिका अलका किरण ने चाड़ा को आवश्यक सामग्री और निजी खर्च हेतु कुछ राशि मुहैया कराते हुए उसे विदा किया. इस अवसर पर चाड़ा बिरुली के योग शिक्षक सुमित विश्वकर्मा भी मौजूद थे, जिनके संरक्षण में रहकर चाड़ा आज इस मुकाम तक पहुंचा है. विदित हो कि योग शिक्षक सुमित विश्वकर्मा चाड़ा बिरुली को छोड़ने रांची जा रहे हैं, ताकि उसे सुरक्षित राज्य टीम को दिल्ली ले जाने वाले नोडल शिक्षक के हवाले किया जा सके.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : परसुडीह के मेटल ओम टेक्निक कंपनी में चोरी