Giridih : जिले के तीसरी प्रखंड का रोजगार सेवक घूस लेते गिरफ्तार हुआ है. एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. हजारीबाग एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीसरी प्रखंड मुख्यालय से रोजगार सेव मोइद्दीन अंसारी को 1500 रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें – हजारीबाग की मेयर ने HC में लगायी गुहार, कहा- नगर आयुक्त अधिकारों का हनन कर रहे, कोर्ट ने मांगा जवाब
इसे भी पढ़ें – रिपोर्ट : महामारी के बाद भारतीय लोग आपात स्थिति से निपटने की स्थिति में नहीं, 27 फीसदी के पास ही है पर्याप्त फंड
तालाब निर्माण को लेकर मांगी गई थी घूस
जानकारी के मुताबिक रोजगार सेवक मोइद्दीन अंसारी ने आदित्य यादव से मनरेगा तालाब में डिमांड लेने को लेकर पंद्रह सौ रुपये घूस की मांग की थी. आदित्य घूस देने को तैयार नहीं था और उसने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने मामले का सत्यापन कराने के बाद रोजगार सेवक को घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें – धनबाद की सुनीता देवी को 2 साल से नहीं मिली विधवा पेंशन, सीएम का दिया निर्देश, जरूरतमंद ना हो इससे वंचित
Leave a Reply