Search

धनबाद की सुनीता देवी को 2 साल से नहीं मिली विधवा पेंशन, सीएम का दिया निर्देश, जरूरतमंद ना हो इससे वंचित

  Ranchi : धनबाद की सुनीता देवी पिछले 2 साल से विधवा पेंशन से वंचित है. जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिली, तो सीएम काफी नाराज हुए. उन्होंने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिया है कि वे सभी लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने का काम करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पेंशन से वंचित जरूरतमंदों को सर्वजन पेंशन से जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लाखों लोगों को योजना से जोड़ा जा चुका है. सभी डीसी सुनिश्चित करें, कि कोई जरूरतमंद पेंशन से वंचित न रह जाये. पढ़ें - इंतजार">https://lagatar.in/wait-over-trailer-release-of-film-brahmastra-ranbir-alia-seen-fighting-evil-forces/">इंतजार

खत्म! फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज, बुरी शक्तियों से लड़ते नजर आये रणबीर-आलिया
इसे भी पढ़ें - क्या">https://lagatar.in/what-is-the-pfi-organization-whose-name-is-coming-in-inciting-violence-in-ranchi-and-lohardaga/">क्या

है पीएफआई संगठन, जिसका नाम रांची और लोहरदगा में हिंसा भड़काने में आ रहा

 क्यों दिया पुनः आदेश

मालूम हो कि राज्य भर में विगत आठ जून से सर्वजन पेंशन योजना से जोड़ने हेतु एक माह तक आयोजित विशेष अभियान का शुभांरभ मुख्यमंत्री ने गुमला से किया है. इस बीच मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि धनबाद के तोपचांची प्रखंड के चिरुडीह गांव के सुनीता देवी के पति की मृत्यु लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुकी है, लेकिन आज तक वे विधवा पेंशन से वंचित हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसकी जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने धनबाद डीसी को मामले की जांच कर सुनीता जी को मदद पहुंचाते हुए सूचित करने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें - होम">https://lagatar.in/the-cid-will-investigate-the-allegations-of-the-general-secretary-of-the-home-guard-union-the-human-rights-commission-strict-on-the-working-style-of-the-dhurva-station-in-charge/">होम

गार्ड संघ के महासचिव के आरोपों की जांच करेगी CID, धुर्वा थाना प्रभारी की कार्यशैली पर मानवाधिकार आयोग सख़्त [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp