Chaibasa : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रथम चरण को लेकर मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरो ने प्रशिक्षण दिया. यह प्रशिक्षण दो विद्यालयों स्काउट बालिका मध्य विद्यालय तथा एसपीजी बालक मध्य विद्यालय में दिया गया. प्रशिक्षण शिविर में मतदान कर्मियों और प्रोसीडिंग अधिकारी p1 पीटू तथा पी 3 को चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : जिला परिषद अंश 27 की प्रत्याशी पूजारानी सीट ने गोपालपुर पंचायत में किया चुनाव प्रचार
हर बिंदु की जानकारी दी गई
पहले चरण में चक्रधरपुर, बंदगांव तथा गोइलकेरा के कुल 712 बूथों पर मतदान कराया जाएगा. प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को हर बिंदु की जानकारी दी गई.
[wpse_comments_template]