Search

प्रभास की स्टारर फिल्म 'द राजा साब' का मई में आएगा अपडेट

Lagatardesk : एक्टर प्रभास की स्टारर फिल्म `द राजा साहब` रिलीज को तैयार है. यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. हालांकि, पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाली थी.लेकिन कुछ समय पहले ही प्रोडक्शन में देरी के चलते मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट टाल दी थी ">   हाल ही में डायरेक्टर मारुति ने एक्स पर एक मजेदार अंदाज में अपडेट शेयर किया है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर एक ऑटो की पीछे की तस्वीर के साथ पोस्ट किया और लिखा, हाई अलर्ट मई के मध्य से गर्मी की लहरें और तेज होंगी. इस पोस्ट से मारुति ने साफ किया कि मई के मध्य में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आएगा  .निर्देशक मारुति ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि फिल्म की शूटिंग तेज़ी से चल रही है और लगभग 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है   प्रभास की पहली हॉरर-कॉमेडी : सुपरस्टार प्रभास अब एक नए जॉनर में कदम रखने जा रहे हैं.उनकी आने वाली फिल्म `द राजा साहब` उनके करियर की पहली हॉरर-कॉमेडी होगी. क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी हॉरर-कॉमेडी में काम नहीं किया है.  तो वहीं प्रशंसकों के बीच इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. स्टार कस्ट : फिल्म `द राजा साहब` में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. वहीं, बॉलीवुड स्टार संजय दत्त भी फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहे हैं.    
Follow us on WhatsApp