यह घटना किसी भी स्थिति में क्षमा करने योग्य नहीं है. यह एक कायराना और निंदनीय कृत्य है. भारत सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि जिन लोगों ने यह घिनौना काम किया है, उन्हें इसका करारा जवाब मिलेगा. उनके जो आका है उन्हें भी बख्शा नहीं जायेगा. सरकार हर मोर्चे पर तैयार है और कब और कैसे जवाब देना है, यह विशेषज्ञ तय कर रहे हैं, लेकिन इतना तय है कि अब वक्त आ गया है.बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स हैंडल पर भी पोस्ट शेयर कर आतंकी हमले में मारे गये आईबी अधिकारी मनीष रंजन को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा कि रांची एयरपोर्ट पर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद मनीष रंजन के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. हम सभी इस कठिन समय में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़े हैं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. https://twitter.com/yourBabulal/status/1915260831383671235

बाबूलाल ने आतंकी हमले में मारे गये IB अधिकारी को दी श्रद्धांजलि

Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये आईबी अधिकारी मनीष रंजन को रांची एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबूलाल मरांडी ने कहा -