Chakradharpur (Shambhu Kumar) ; चक्रधरपुर शहर के कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान घाट के डंपिंग यार्ड में कचरों का निस्तारण को लेकर लगाए गए कचरा प्रोसेसिंग मशीन का गुरुवार को उद्घाटन किया गया. विधायक सुखराम उरांव ने शिलापट्ट का अनावरण किया. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर के लिए कचरा निस्तारण होना बड़ी बात है. यह शहर के लिए बड़ी समस्या है. फिलहाल के लिए कचरों का निस्तारण होना ठीक है, लेकिन कचरा प्रबंधन सिस्टम प्लांट बहुत जरुरी है. इस समस्या के समाधान के लिए पिछली सरकार की योजना था, लेकिन इस सरकार में फंड उपलब्ध हुआ है. चक्रधरपुर शहर में शहरी जलापूर्ति योजना भी सफल नहीं होना बड़ी समस्या है. पनसुवा डैम से पानी आना था, लेकिन विरोध हो गया. अब योजना को पूरा करने के लिए संजय नदी से पानी ली जाएगी. इसके लिए डीएमएफटी फंड से 33 करोड़ की स्वीकृति हुई है. मामले को सरकार तक भेजा गया है. यह समस्या का भी समाधान कर लिया जाएगा. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, पूर्व चेयरमैन केडी साह, विभिन्न वार्डों के पूर्व वार्ड पार्षद, सिटी मैनेजर निशांत कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना, प्रीति होरो, लीला प्रसाद, लालजी प्रसाद, शंभू साव, सरोज कसेरा, निक्कू सिंह, विनय बर्मन, मो. अशरफ व अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पंचायत समिति संघ ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी