Chakradharpur (Shambhu Kumar) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा बुधवार को बुलाई गई कोल्हान बंद का सोनुआ में व्यापक असर देखा गया. नक्सली बंदी के कारण बुधवार सुबह से ही सोनुआ बाजार के अलावे टुनिया व लोटापहाड़ स्थित बाजार में दुकाने बंद रहीं. सड़कों पर वाहनों का परिचालन ठप रहा. सोनुआ से जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर की ओर चलने वाली बस व अन्य यात्री वाहनों का परिचालन बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वाहनों का परिचालन बंद रहने से सड़क पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, नक्सली बंदी के असर से बैंक, पोस्ट ऑफिस व पेट्रोल पंप बंद रहे. सरकारी कार्यालयों में आम दिनों की तरह ग्रामीणों की चहल-पहल नहीं दिखी. नक्सली बंद को देखते हुए पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : Chandil, अस्पताल, सुखराम, घायलों का हाल-चाल जाना
[wpse_comments_template]