Chakradharpur (Shambhu Kumar) : बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत के बुनियादी विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मालती गिलुवा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. भाजपा द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत फलदार व छायादार पौधे लगाए गए. विद्यालय के शिक्षकों ने मालती गिलुवा को बाउंड्री वॉल नहीं होने के कारण होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. मालती गिलुवा ने कहा कि मामले को लेकर वे विभाग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन गिलुवा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे, शिवलाल रवानी, राकेश त्रिपाठी, ललित नारायण ठाकुर समेत विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुआ डॉ ओपी आनंद का रिसर्च पेपर