- पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा के आराहासा पंचायत के कुरकुटीया गांव का मामला
Chakradharpur (Shambhu Kumar) : एक युवती से दुष्कर्म कर हत्या करने के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गई. मामला झारखंड की पश्चिमी सिंहभूम जिला की गोईलकेरा थाना के सुदूरवर्ती क्षेत्र आराहासा पंचायत के कुरकुटीया गांव की है. बताया जाता है कि आराहासा पंचायत स्थित बाईहातु चिरगुबेड़ा गांव में 11 सितंबर को गांव से कुछ दूरी स्थित जंगल में एक युवती पशु चराने गई थी. वहां युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न अवस्था में उसका शव देखा था. इस संबंध में ग्रामीणों ने 12 सितंबर को गोइलकेरा थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें : करवट ले रही झारखंड की सियासी फिजा
इस मामले को लेकर ग्रामीणों को कुरकुटीया गांव के 30 वर्षीय युवक तूते हेम्ब्रम उर्फ तुलैया पर संदेह था कि उसने ही घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों का आरोप था कि तूते हेम्ब्रम ने ही युवती से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी. मंगलवार को ग्रामीणों ने तूते हेम्ब्रम को कुरकुटीया गांव में देखा और पकड़कर जमकर पिटाई करने लगे. उसे पीटते हुए पैदल ही गोइलकेरा थाना ले जा रहे थे. इसकी सूचना गोईलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय को मिलने पर वे तत्काल ग्रामीणों की भीड़ से युवक को बचाने के लिए कुरकुटीया गांव निकल पड़े. थाना प्रभारी कमलेश राय ने सरबिल गांव में देखा कि ग्रामीण तूते हेम्ब्रम की पिटाई कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : गोइलकेरा : ग्रामीणों के आक्रोश से व्यक्ति को थानेदार ने बचाया, 8 किमी पैदल ही थाना लाना पड़ा
इस बीच थाना प्रभारी ने गाड़ी रोककर तूते हेम्ब्रम को ग्रामीणों से बचाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण थाना प्रभारी कमलेश राय पर ही बिफर गये और आक्रोश व्यक्त किया. थाना प्रभारी ग्रामीणों को समझाते हुये पैदल ही तूते हेम्ब्रम को बचाकर थाना ले आये. इस बीच ग्रामीणों की भीड़ भी थाना पहुंची. ग्रामीण आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे. थाना प्रभारी कमलेश राय ने ग्रामीणों को समझा कर वापस गांव भेजा. इधर ग्रामीणों की पिटाई से घायल तूते हेम्ब्रम को इलाज के लिए गोइलकेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. लेकिन मंगलवार की रात इलाज के दौरान तूते हेम्ब्रम की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान : हाईवे बनाने में 1900 करोड़ खर्च, टोल प्लाजा ने आठ हजार करोड़ वसूले… गडकरी ने दिया जवाब
इधर तूते हेम्ब्रम के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहां तूते हेम्ब्रम का पोस्टमार्टम किया गया. मामले को लेकर गोइलकेरा थाना प्रभारी कमलेश राय ने कहा कि वे फिलहाल चाईबासा आये हुये हैं. इधर मामले को लेकर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को फोन किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.
इसे भी पढ़ें : रांची: नामकुम की ज्वेलरी दुकान में चोरी
Leave a Reply