- भाजपा की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा पहुंची
Chandil (Dilip Kumar) : भाजपा की परिवर्तन यात्रा गुरुवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंची. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत सामानपुर में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. परिवर्तन यात्रा रघुनाथपुर होते हुए आदरडीह पहुंचा. आदरडीह में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आदरडीह स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में परिवर्तन यात्रा के कोल्हान प्रभारी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, अनिता पारित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे. युवा संवाद में वक्ताओं ने भाजपा की गतिविधियों और कल्याणकारी विकास कार्यों पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : महिलाओं को मिलने वाली सम्मान राशि से घबरा गई है भाजपा – मंत्री
राज्य सरकार की विफलताओं पर जमकर बरसे. वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को मौलिक सुविधा देने में विफल है. ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन, पेयजल, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. वक्ताओं ने हेमंत सरकार के कार्यकाल में ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए लोगों से अपील की कि जो अपने घर की पार्टी को संभाल नहीं सके, वो राज्य को कैसे संभालेंगे. हेमंत सरकार चुनावी घोषणा को अब तक पूरा नहीं किया. विधानसभा चुनाव में झामुमो को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा : डीसी ने किया एकलव्य मॉडल विद्यालय का निरीक्षण, पीएम 2 को करेंगे उद्घाटन
[wpse_comments_template]