Chatra: नशा कारोबारी इन दिनों अफीम की तस्करी के लिए नाबालिग बच्चों का सहारा ले रहे हैं. शनिवार को चतरा-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित बलबल मंदिर के समीप बस का इंतजार कर रहे नाबालिग से शक के आधार पर पूछताछ व तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके पास से तस्करी में इस्तेमाल सैमसंग कंपनी का एक मोबाइल व आठ किलो अफीम बरामद किया गया. जिसके बाद नाबालिग को निरुद्ध करते हुए विधिवत रूप से किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि उसे गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राहुल पांडेय ने अफीम का खेप हजारीबाग पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराया था. इसके एवज में उसे मोटी रकम देने की बात कही गई थी.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस ने कहा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में भाजपा का पाखंड सामने आ गया…
[wpse_comments_template]