Search

Advertisement

चतरा: शिक्षा विभाग के कर्मी को एसीबी ने घूस लेते किया गिरफ्तार

Chatra: शिक्षा विभाग के कर्मी को एसीबी ने घूस लेते गिरफ्तार किया है. शनिवार को हजारीबाग एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग के बीआरपी सच्चिदानंद सिंह को आठ हजार घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. सच्चिदानंद सिंह नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सोखा की सहायक शिक्षिका सह सचिव रीता कुमारी से घूस ले रहे थे. एसीबी हजारीबाग की टीम ने सच्चिदानंद सिंह को हंटरगंज से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम बीआरपी को अपने साथ हजारीबाग ले गई. बीईओ के निर्देश पर बीआरपी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय की जांच की थी. जांच रिपोर्ट मैनेज करने के नाम पर दस हजार घूस मांगा था. इसे भी पढ़ें -केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-gave-a-message-from-ed-custody-no-jail-can-keep-me-inside/">केजरीवाल

ने ईडी की हिरासत से दिया संदेश, कोई भी जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती…  
[wpse_comments_template]