
चतरा : पुलिस जवानों पर गोलीबारी करने वाला टीपीसी उग्रवादी जेठा गंझू गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद

Chatra : पुलिस जवानों पर गोलीबारी करने वाला टीपीसी उग्रवादी जेठा गंझू गिरफ्तार हो गया है. उसके पास से दो ऑटोमेटिक हथियार के साथ भारी मात्रा में कारतूस व अन्य नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं. एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की है. जेठा गंझू वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के नारायणतरी इलाके में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. जेठा गंझू एरिया कमांडर सहेंद्र गंझू के दस्ते का मारक सदस्य है.