इसे भी पढ़ें-जब">https://lagatar.in/when-raghuvar-knew-that-hemant-had-gone-to-delhi-with-money-in-the-charter-plane-why-did-he-not-give-information-to-customs-and-income-tax-department-saryu-rai/20214/">जब
रघुवर जान रहे थे कि हेमंत पैसा लेकर चार्टर से गये हैं दिल्ली, तो जानकारी कस्टम और आयकर को क्यों नहीं दी : सरयू राय
कोचिंग और सिनेमाघरों से हजारों को मिलता है रोजगार
सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि कोचिंग संस्थानों और सिनेमा घरों से राज्य में हजारों लोगों को रोजगार मिलता है. साथ ही कोचिंग संस्थानों में अध्ययन कर अभ्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होकर सफल होने का अवसर मिलता है. सिनेमाहॉल लोगों के मनोरंजन और रोजगार के साधनों में से है.इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/legislator-saryu-rais-broken-leg-semi-plaster-done-at-tmh/16721/">विधायक
सरयू राय का टूटा पैर, टीएमएच में किया गया सेमी प्लास्टर
प्रतिबंधों को शिथिल करने का प्रस्ताव भेजता है केंद्र
पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा है कि भारत सरकार हर महीने के अंत में अगले महीने के लिए प्रतिबंधों को शिथिल करने का सुझाव राज्य को भेजती है. इसके अनुसार राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन समिति उन्हें लागू करने का कार्यक्रम बनाती है. इस समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं. उन्होंने कहा है जहां तक उन्हें याद है, जनवरी महीने से अभी तक झारखंड सरकार में कोई बैठक नहीं हुई है, जिस कारण दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में भारत सरकार द्वारा भेजे गये सुझावों पर झारखंड में अमल नहीं हो सका है. अगर इन सुझावों पर अमल हो सके तो झारखंड में कोचिंग संस्थानों और सिनेमाघरों को खोलने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. इसे भी देखें-राज्यस्तरीय कमेटी की बैठक बुलाएं मुख्यमंत्री
सरयू राय ने अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन एवं राहत के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक शीघ्र बुलाएं और समुचित निर्णय लेकर लोगों को रोजगार, शिक्षण एवं मनोरंजन उपलब्ध करने की दिशा में कोचिंग संस्थानों और सिनेमाघरों को खोलने का निर्देश दें.

Leave a Comment