Search

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी

NewDelhi : चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा से 4.5 किलोमीटर अंदर अरुणाचल प्रदेश में गांव बसा लिया है. यह इलाका अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले में है. सैटलाइट तस्वीरों से यह जानकारी सामने आयी है. . इन तस्‍वीरों में नजर आ रहा है कि चीनी गांव में चौड़ी सड़कें और बहुमंजिला इमारतें बनायी गयी  हैं. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-released-the-booklet-titled-three-black-laws-the-blood-of-agriculture-said-i-am-not-afraid-of-narendra-modi/19142/">राहुल

ने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता

भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है

इसे भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है. बता दें कि अरुणाचल के भाजपा सांसद तापिर गावो ने दावा किया है कि चीन ने लगभग 101 घर भी बना लिये हैं. खबर है कि इन घरों में चीनी लोगों को बसाया गया है. घरों के ऊपर चीनी झंडा भी लगाये गये है. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सब भाजपा की सरकार में हुआ है,  इसके लिए पूर्व की सरकारों पर दोष न मढ़ा जाये. इसे भी पढ़ें : दल">https://lagatar.in/babulal-jolted-by-jharkhand-high-court-in-case-of-change-of-party-speakers-ban-lifted/19119/">दल

बदल मामले में बाबूलाल को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, स्पीकर की कार्रवाई पर लगी रोक हटायी

कांग्रेस के शासनकाल में नीतियां गलत थीं : तापिर गाओ

भाजपा सांसद तापिर गाओ ने चीन के भारत में अतिक्रमण के लिए कांग्रेस की पूर्व सरकारों को दोषी ठहराया है. तापिर गाओ ने कहा कि आज हम कांग्रेस शासन की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं. गावो ने चीनी अतिक्रमण को लेकर आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में नीतियां गलत थीं. कहा कि पहले की सरकारों ने चीन की सीमा तक सड़कें नहीं बनायी, इसलिए चीन को वहां निर्माण करने का मौका मिल जाता है.  नये गांवों का निर्माण कोई नयी बात नहीं है. यह सब कांग्रेस के समय से होने लगा है.

80 के दशक से चीन सड़क बना रहा है

उन्होंने कहा कि  80 के दशक से चीन सड़क बना रहा है. लॉन्गजू से माजा रोड तक सड़क बन गयी है. यह सब राजीव गांधी के शासनकाल में हुआ था. तवांग में समदोरोंग वैली पर चीन ने कब्जा कर लिया था. उस समय के आर्मी चीफ ने जवाब देने का विचार किया तो राजीव गांधी ने उन्हें रोक लिया. गावो ने कहा, 80 के दशक से ही चीन लगातर कब्जा कर रहा है. उसने बीसा और माजा इलाके में मिलटरी बेस भी बना लिया है. यह मैकमोहन लाइन के अंदर है. इसे भी पढ़ें :  अमित">https://lagatar.in/amit-shah-rewarded-corona-warriors-police-personnel-said-delhi-police-passed-every-test/19129/">अमित

शाह ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया, कहा, हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा, अपना वादा याद करिए

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है, अपना वादा याद करिए, मैं देश नहीं झुकने दूंगा. भाजपा ने राहुल गांधी के तंज का जवाब देते हुए कहा कि चीन यह कोई नया काम नहीं कर रहा है.  विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि रिपोर्ट का संज्ञान लिया गया है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है. मंत्रालय ने कहा कि चीन एलएसी के आसपास पहले से ही निर्माण करता रहा है. अब सुदूर इलाकों तक सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. चीन को ऐसा कोई काम नहीं करने दिया जायेगा, जिससे देश की अखंडता को नुकसान पहुंचे. चीनी राष्‍ट्रपति के निर्देश पर चीन ने वर्ष 2017 में तिब्‍बत सीमा पर 600 अत्‍याधुनिक बॉर्डर डिफेंस विलेज बसाना शुरू किया है. अक्‍टूबर 2019 में चीन ने सीमा पर गांवों के निर्माण को तेज करने का ऐलान किया था. चीन ने ज्‍यादातर ऐसे गांवों को अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित अपने नागरी और शिगत्‍से इलाकों में बसाना शुरू किया है. चीन के ये गांव अक्‍सर काफी सुदूर हैं और बहुत कम लोग इसमें रहते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp