ने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता
भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है
इसे भारत की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है. बता दें कि अरुणाचल के भाजपा सांसद तापिर गावो ने दावा किया है कि चीन ने लगभग 101 घर भी बना लिये हैं. खबर है कि इन घरों में चीनी लोगों को बसाया गया है. घरों के ऊपर चीनी झंडा भी लगाये गये है. इसके बाद कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सब भाजपा की सरकार में हुआ है, इसके लिए पूर्व की सरकारों पर दोष न मढ़ा जाये. इसे भी पढ़ें : दल">https://lagatar.in/babulal-jolted-by-jharkhand-high-court-in-case-of-change-of-party-speakers-ban-lifted/19119/">दलबदल मामले में बाबूलाल को झारखंड हाईकोर्ट से झटका, स्पीकर की कार्रवाई पर लगी रोक हटायी
कांग्रेस के शासनकाल में नीतियां गलत थीं : तापिर गाओ
भाजपा सांसद तापिर गाओ ने चीन के भारत में अतिक्रमण के लिए कांग्रेस की पूर्व सरकारों को दोषी ठहराया है. तापिर गाओ ने कहा कि आज हम कांग्रेस शासन की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं. गावो ने चीनी अतिक्रमण को लेकर आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासनकाल में नीतियां गलत थीं. कहा कि पहले की सरकारों ने चीन की सीमा तक सड़कें नहीं बनायी, इसलिए चीन को वहां निर्माण करने का मौका मिल जाता है. नये गांवों का निर्माण कोई नयी बात नहीं है. यह सब कांग्रेस के समय से होने लगा है.80 के दशक से चीन सड़क बना रहा है
उन्होंने कहा कि 80 के दशक से चीन सड़क बना रहा है. लॉन्गजू से माजा रोड तक सड़क बन गयी है. यह सब राजीव गांधी के शासनकाल में हुआ था. तवांग में समदोरोंग वैली पर चीन ने कब्जा कर लिया था. उस समय के आर्मी चीफ ने जवाब देने का विचार किया तो राजीव गांधी ने उन्हें रोक लिया. गावो ने कहा, 80 के दशक से ही चीन लगातर कब्जा कर रहा है. उसने बीसा और माजा इलाके में मिलटरी बेस भी बना लिया है. यह मैकमोहन लाइन के अंदर है. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shah-rewarded-corona-warriors-police-personnel-said-delhi-police-passed-every-test/19129/">अमितशाह ने कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया, कहा, हर परीक्षा में पास हुई दिल्ली पुलिस

Leave a Comment