महामारी के कारण अमेरिका,">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4_%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF_%E0%A4%85%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE">अमेरिका,
यूरोप">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%AF%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AA">यूरोप
और जापान">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A8">जापान
जैसे देश परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर चीन की अर्थव्यवस्था में 2.3 फीसदी की दर से वृद्धि हुई है. जारी आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले इसी समय में चीन की अर्थव्यवस्था 6.5 फीसदी की दर से बढ़ी, जबकि पिछले तिमाही में यह आंकड़ा 4.9 फीसदी था. कोरोना महामारी का भारत की अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर पड़ा है. भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 7.7 फीसदी की गिरावट रहने का अनुमान है. इसे भी पढ़े:सर्दियों">https://lagatar.in/avoid-these-things-in-winter-do-not-bath-in-hot-water-for-too-long/18911/">सर्दियों
में करें इन चीजों से परहेज, ज्यादा देर तक गर्म पानी से न करें स्नान
पिछले एक दशक में सबसे कम वृद्धि
कोरोना महामारी के कारण चीन की फैक्टरी और दुकानें बंद रहे. जिसके कारण चीन की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही के दौरान 6.8 फीसदी की गिरावट हुई थी. लेकिन इसके बाद चीन ने अपनी ग्रोथ में सुधार कर लिया. अगली तिमाही में चीन ने 3.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की थी. चीन की यह बढ़त पिछले एक दशक में सबसे कम है, लेकिन अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक वृद्धि चीन ने दर्ज की है. इसे भी पढ़े:किसान">https://lagatar.in/notice-of-nia-on-way-of-talks-between-farmers-and-the-center/18907/">किसानव केंद्र बातचीत के रास्ते पर एनआइए की नोटिस
3.6 फीसदी बढ़ा चीन में निर्यात
सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2020 में चीन का निर्यात 2019 की तुलना में 3.6 फीसदी बढ़कर 2,600 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 2019 में चीन का निर्यात केवल 0.5 फीसदी बढ़ा था. वहीं दूसरी ओर चीन का आयात 1.1 फीसदी घटकर 2 हजार अरब डॉलर रह गया. इसे भी पढ़े:Sensex">https://lagatar.in/sensex-slipped-470-points-nifty-rolled-152-points/18904/">Sensex470 अंक टूटकर बंद, Nifty 152 अंक लुढ़का
भारत की जीडीपी का अनुमान
एनएसओ के अनुसार, 2020-21 में जीडीपी 134.40 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. इसके अनुसार 2020-21 में भारत की जीडीपी में अनुमानत: 7.7 प्रतिशत की गिरावट आयेगी. इसे भी पढ़े:जमशेदपुरः">https://lagatar.in/jamshedpur-explosion-foreman-injured-during-hot-waste-dump-in-tata-steel/18900/">जमशेदपुरःटाटा स्टील में गर्म वेस्ट डंप के दौरान धमाका, फोरमैन जख्मी
किन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
इससे पिछले वर्ष 2019-20 में GDP में 4.2 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी. जीडीपी में गिरावट के कारण मुख्य रुप से विनिर्माण और सेवा क्षेत्र पर इसका असर पड़ेगा. एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कृषि, बिजली और गैस आपूर्ती को छोड़कर बाकी सारे क्षेत्रों में गिरावट रहने का अनुमान लगाया गया है. इसे भी पढ़े:पंचायत">https://lagatar.in/panchayat-election-case-reached-court-petition-for-election/18893/">पंचायतचुनाव का मामला पहुंचा कोर्ट, चुनाव कराने के लिए याचिका दायर

Leave a Comment