- 95 अरब रुपये की लागत से 110 योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
- 159 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का मुख्यमंत्री ने किया वितरण
- 103 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
Ranchi: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपराजधानी दुमका पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि वे अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं. साथ ही योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें ताकि ससमय योजना धरातल पर उतर सकें. इसी कड़ी में वे पिछले कई दिनों स्वयं जिलों में जाकर मुख्यालय और जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दुमका में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और बहुउपयोगी कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कहा, यह सेंटर एक मायने में पूर्ण पैकेज की तरह है. जहां सांस्कृतिक, सेमिनार, सम्मेलन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. यह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित और बहु उपयोगी सेंटर है.

इसे भी पढ़ें-रांची में डीवीसी डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिस खुला, चैंबर ने किया स्वागत
इस अवसर पर सांसद विजय हांसदा, विधायक नलिन सोरेन, बसंत सोरेन, जिला परिषद अध्यक्षा, पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, उपायुक्त रविशंकर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा समेत जिले के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
जिस जिले की योजना हो, उसकी समीक्षा वहीं हो
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा जिलों में होनी चाहिए. इससे निश्चित तौर पर बेहतर नतीजे आएंगे. मुख्यालय मैं बैठे वरीय अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वे जिला स्तरीय योजनाओं की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें. अगर सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएंगे तो हम एक बेहतर और व्यवस्थित व्यवस्था दे सकेंगे. इसका फायदा राज्य और यहां रहने वाले लोगों को होगा.
योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, परिसंपत्तियों और नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण
मुख्यमंत्री ने 10.95 अरब रुपये की लागत से 110 योजनाओं का उद्घाटन – शिलान्यास किया. इसमें 238 करोड़ की 24 योजनाओं का लोकार्पण और 856 करोड़ की 86 योजनाओं की नींव रखी गई. मौके पर मुख्यमंत्री ने लगभग 32 करोड रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कन्वेंशन सेंटर और शिकारीपाड़ा में आईटीआई भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 88777 लाभुकों के बीच 159 करोड़ की परिसंपत्ति, ऋण और अनुदान राशि का वितरण भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विभागों के लिए 103 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया.
इसे भी पढ़ें-सगे भाई ने मारपीट कर सड़क हादसे में घायल कह करा दिया भर्ती, मौत के बाद बवाल, जानिये क्या है पूरा माजरा

दुमका को इस वर्ष किया गया है कालाजार मुक्त जिला
इस वर्ष दुमका को कालाजार मुक्त जिला घोषित कर दिया गया है. ऐसे में कालाजार के खिलाफ जंग करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स के बीच पोषण किट का वितरण किया गया.

