Ranchi: राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर दुःख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.सीएम ने ट्वीट कर भी अपना शोक व्यक्त किया. बता दें इसके पहले पीएम मोदी ने भी अहमद पटेल के निधम पर शोक व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार पीएम ने अहमद पटेल के बेटे फैजल से बात कर शोक व्यक्त किया है, वहीं राहुल गांधी ने भी अहमद पटेल का निधन पर शोक जताया है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद श्री अहमद पटेल जी के आज सुबह निधन की खबर से मन दुःखी है।
मैं ईश्वर से उनके परिवार व मित्रों को यह दुःख सहन करने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।
— Hemant Soren (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) November 25, 2020
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: 4 महीनों से लापता एक ही परिवार के 5 सदस्यों का कंकाल बरामद
अक्टूबर में हुए थे कोरोना संक्रमित
अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. जानकारी के सामने आने के बाद से लोगों द्वारा शोक जताने का सिलसिला शुरु हो गया है. .अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमद पटेल को अक्टूबर के पहले हफ्ते में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
इसे भी पढ़ें- आम लोगों की पहुंच से बाहर हुई स्मार्ट सिटी की जमीन, ऑक्शन अगले साल, बेबिनार आज