Ranchi : मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राजधानी में अब दिवाली तक तापमान में गिरावट आने की आशंका नहीं है. राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान सोमवार की सुबह को 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिक एसडी कोटाल ने बताया कि दिवाली तक मौसम सामान्य रहेगा. अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने का अनुमान है. उन्होनें बताया कि अमूमन उत्तरी दिशा से आने वाली ठंडी हवा सर्दी में इजाफा करती है, लेकिन अभी ये हवा पूरब दिशा से बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही है. इसके कारण फिलहाल तापमान में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें– दिल्ली में फीकी रहेगी दिवाली, 30 नवंबर तक NGT ने लगाया पटाखों पर बैन
दिन में सामान्य रहेगा तापमान
एसडी कोटाल के अनुसार अगले सात दिन का मौसम पूरी तरह सामान्य रहेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल दिन की गर्माहट के भी बरकरार रहने की उम्मीद है. अगले एक सप्ताह तक दिन का तापमान 25-29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें–गुमला: मां-बाप के जींस व टी-शर्ट पहनने से रोकने पर 13 साल की छात्रा लगा ली फांसी