Ashish Tagore
Latehar: एनएच-75 पर उदयूपरा से डुंड़गी-होटवाग ग्राम तक एनएचएआई के द्वारा बाइपास सड़क व एनएच चौड़ीकरण का कार्य किया जाना है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य एनएच के द्वारा प्रारंभ किया गया है. लेकिन अधिग्रहण किये जाने वाले भूमि का सरकारी दर पर बहुत ही कम मुआवजा देने पर ग्रामीणों में अंसतोष है. ग्रामीण इससे पहले समाहरणालय का घेराव तक कर चुके हैं और एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालय तक पत्राचार कर चुके हैं. इस खबर को शुभम संदेश ने पूर्व में कई बार प्रकाशित किया है. वहीं रविवार को एनएच पथ विस्थापन संघर्ष समिति ने बैठक बुलायी और एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि अगर उन्हें जमीन का बाजार दर पर मुआवजा नहीं दिया गया तो आगामी 24 जुलाई को समाहरणालय का घेराव करेंगे.
रैयतों में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा हैः गुर्जर उरांव
बैठक की अध्यक्षता कर रहे गुर्जर उरांव ने कहा कि एनएच ग्रामीणों की जमीन को हड़पने का प्रयास कर रही है. न तो जमीन का उचित मुआवजा दिया जा रहा है और ना ही ग्रामीणों की बातों को सुना जा रहा है. रैयतों में फूट डालने का भी प्रयास किया जा रहा है. समिति के संयोजक वीरेंद्र प्रसाद ने शुभम संदेश से कहा कि एनएच उनके पूर्वजों की जमीन को औने पौने दाम पर लेने का प्रयास कर रही है. अधिग्रहण किये जाने वाले भूमि का बाजार दर पर मुआवजा मिलना चाहिए. आज डुंड़गी व होटवाग में सड़क के किनारे तीन से पांच लाख रूपये प्रति डिसमिल जमीन बिक रही है, जबकि एनएच के द्वारा 10 से 80 हजार रूपये प्रति डिसमिल मुआवजा की दर निर्धारित की गयी है. यह कहीं से उचित नहीं है.
रैयत हीरा यादव कहा संघर्ष समिति के द्वारा इससे पहले भी कई आंदोलन किये जा चुके हैं. बावजूद एनएचएआई के द्वारा मुआवजा की दर में व्याप्त विसंगतियों को दूर नहीं किया जा रहा है. कहीं 80 हजार रूपये डिसमिल मुआवजा दिया जा रहा है तो उससे सटे गांव में मात्र 10 हजार रूपये प्रति डिसमिल ही मुआवजा दिया जा रहा है. बैठक में रंजीत यादव, अमित कुमार यादव, मिथिलेश यादव, प्रमोद यादव, राजमुनी राम, नवल सिंह, अनूप कुमार, ललिता देवी, पुनीता देवी, सत्य देवी, भुवनेश्वरी राम, सेवक राम, सरजू राम, वीरेंद्र यादव, बसंत यादव, मिथिलेश यादव, शिव यादव व विक्रम यादव आदि ने एक स्वर में एनएचएआई के इस कार्रवाई का विरोध किया.
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय खान मंत्रालय ने झारखंड सरकार को 10 खनिज ब्लॉक की नीलामी करने का दिया निर्देश , चेतावनी भी दी
[wpse_comments_template]