सोरेन ने कहा- भाजपा सांसद ने चुनाव आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया! रिपोर्ट अभी सिलबंद लिफाफे में
45 दिनों में नितिन मदन कुलकर्णी,प्रवीण टोप्पो, के श्रीनिवासन, ए मुथुकुमार भी बनाये गये आयुक्त
सरकार द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त के पद से नितिन मदन कुलकर्णी को हटाये जाने की अधिसूचना जारी होने के बाद नितिन मदन कुलकर्णी के स्थान पर प्रवीण टोप्पो को प्रमंडलीय आयुक्त बनाया गया. लेकिन प्रवीण टोप्पो को अगले दिन ही हटा दिया गया. फिर के श्रीनिवासन को 11 जुलाई को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया. वहीं 24 अगस्त को जारी अधिसूचना में ए मुथुकुमार को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर बनाया गया है.नितिन मदन कुलकर्णी के तबादले का राजभवन ने जताई थी आपत्ति
अधिसूचना संख्या 4103 के तबादले के मुताबिक, नितिन मदन कुलकर्णी को राज वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, वहीं राहुल शर्मा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. राजभवन ने प्रभारी मुख्य सचिव से कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री सचिवालय से बात की जाएगी. राजभवन के अनुसार, अब तक की परंपरा रही है कि राज्यपाल के प्रधान सचिव, एडीसी आदि को पदस्थापित करने या तबादला करने से पहले एक बार पूछ लिया जाता है. राज्यपाल के पास इसके लिए तीन नाम भेजे जाते हैं, जिसपर उनकी सहमति के बाद किसी एक अधिकारी को पदस्थापित किया जाता है. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें - BIG">https://lagatar.in/big-breaking-order-of-single-bench-and-double-bench-of-high-court-canceled-from-supreme-court-relief-to-326-officers-big-blow-to-60/">BIGBREAKING:सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के सिंगल बेंच और डबल बेंच का आदेश निरस्त, 326 अधिकारियों को राहत, 60 को बड़ा झटका
Leave a Comment