
धनबाद:भगवान श्रीकृष्ण की छठीहारी पर भक्तों ने किया भजन कीर्तन

Nirsa : निरसा (Nirsa) कालीमंडा महावीर स्थान में बुधवार 24 अगस्त की रात भगवान श्री कृष्ण की छठीहारी पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.धनबाद से आये व्यास रमेश विश्वकर्मा और स्थानीय व्यास लूची यादव ने भगवान कृष्ण का भजन कीर्तन कर भक्ति की गंगा बहा दी. कालीमंडा स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भी भजन कीर्तन हुआ. हरे कृष्ण के नारे से कुमारधुबी क्षेत्र गूंजायमान रहा. प्रसाद के रूप में पूड़ी व बूंदिया का वितरण किया गया. मौके पर जिप सदस्य गुलाम कुरैशी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]