- विवादित कृषि कानून को लेकर NCP नेता ने मोदी सरकार को घेरा
- किसानों से बातचीत कर सरकार से बीच का रास्ता निकालने की अपील
- रांची में फुटबाल से जुड़े कई बड़े टूर्नामेंट कराने की प्रफुल्ल पटेल ने की बात
- हेमंत सोरेन से झारखंड की महिला फुटबाल खिलाड़ियों को सहयोग देने की मांग
Ranchi : राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ( NCP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शरद पावर ने हाल के दिनों में चर्चा में रहे विवादित तीन कृषि कानून में सुधार की मांग की है. पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने रविवार को रांची पहुंचे शरद पावर ने कहा है कि 100 दिनों से दिल्ली बार्डर में बैठे किसानों की सुध नहीं लेना काफी चितनीय है. अपने कृषि मंत्री रहते कृषि कानून में आये सुधार की बात करते हुए शरद पावर ने कहा कि कृषि मंत्री होने के नाते मैंने इसके लिए 6-7 राज्यों के कृषि मंत्रियों की एक कमेटी बनायी. कमेटी को मैंने सुधार को लेकर एक ड्राफ्ट देने को कहा. 2-3 महीनों के विचार के बाद कमेटी ने जो ड्राफ्ट दी, उसपर विचार के लिए हमने सभी राज्यों को भेजा था. हालांकि इस बीच सरकार बदल गयी. वास्तविकता यह है कि हमने कृषि कानून में सुधार को लेकर जो पहल की, वह तो नहीं आयी. लेकिन मोदी सरकार ने जो सुधार किया, उसी का हश्र है कि आज लाखों किसान सड़क पर आंदोलनरत हैं.
इसे भी पढ़ें- खुलासा : रुपये लेकर जमीन की सही रिपोर्ट नहीं देने पर हुई थी राजस्व कर्मचारी की हत्या, चार गिरफ्तार
सदन में बहस तो नहीं हुई, स्थिति और नहीं बिगड़े इसलिए बातचीत से निकालें रास्ता
एनसीपी नेता शरद पवार ने कहा कि संविधान के तहत कृषि राज्य सूची का विषय है. केंद्र को चाहिए था कि धरातल पर तीनों कानूनों को उतारने से पहले सदन में इसपर बहस करवाती. मेरे साथ राज्यसभा में एनसीपी के तीन सांसदों (प्रफुल्ल पटेल, डॉ सोफिया खान) ने भी इसकी मांग भी की. पेश कानून में जो कुछ भी समस्या थी, उसे लेकर सदन में हंगामा भी हुआ. इस बीच तीन कानून मोदी सरकार ने पास कर दिया. शरद पवार ने मोदी सरकार से कहा कि स्थिति और नहीं बिगड़े, इसके लिए जरूरी है कि केंद्र राज्य, आंदोलन किसानों व उनके संगठनों से बातचीत कर इसका रास्ता नहीं निकालने की अपील
ममता दीदी के समर्थन में पार्टी बंगाल में नहीं देगी प्रत्याशी
आगामी 5 राज्यों में होने वाले आयोजित विधानसभा चुनाव में एनसीपी द्वारा प्रत्याशी देने के एक सवाल पर शरद पावर ने कहा कि केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ से हमारा मजबूत नाता है. वर्तमान में भी वहां पार्टी का एक मंत्री सरकार में है. वहीं पश्चिम बंगाल में प्रत्याशी को लेकर कहा कि पहले पार्टी विचार कर रही थी. लेकिन जिस तरह भाजपा ने जिस तरह से एक महिला मुख्यमंत्री को षड़यंत्र के तहत प्रहार हो रहा है. उसे देखते हुए पार्टी ने तय किया है कि वह ममता दीदी को सपोर्ट करेगी.
हेमंत सोरेन से झारखंड की महिला फुटबाल खिलाड़ियों को विशेष सहयोग देने की मांग
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अगले वर्ष फीफा महिला अंडर 17 का आयोजन होना है. इस टीम में झारखंड की 9 खिलाड़ियां कैंप में प्रैक्टिस कर रही है. इसी तरह एशियन वूमेंस का भी एक आयोजन देश में होना है, जिसमें भी झारखंड की महिला खिलाड़ी शामिल हैं. इसे देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इन महिला खिलाड़ियों के लिए विशेष सहयोग देने की मांग की है. विशेषकर खेलगांव परिसर में यह सुविधा को बढ़ाया जाए. प्रफुल्ल पटेल ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में रांची को फुटबाल से जुड़े कई आयोजन का अवसर मिल सकता है.
इसे भी देखें-